बल्लभगढ़, 8 जून। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि ऑटो की अवैध पार्किंग को किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों से शिकायतें मिलने पर मौके का निरीक्षण किया तो देखने में आया कि ऑटो चालकों द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, तिगांव रोड, मोहना रोड, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल) के सामने, अम्बेडकर चौक सहित कई स्थानों पर ऑटो चालकों द्वारा अवैध पार्किंग की जा रही है।
जिससे बाजार में सामान आदि लेने वाले लोगों को के लिए ऑटो की अवैध पार्किंग परेशानी बन रही है। जिससे वे यातायात के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे थे। एसडीएम अपराजिता ने पुलिस विभाग के यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि उनकी टीम उक्त सभी स्थानों पर ऑटो चालकों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
और जो ऑटो चालक सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की पालना नहीं करते, उनके खिलाफ चालान काटना भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा एसडीएम अपराजिता ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर भी सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. की हिदायतों के अनुसार जो ऑटो चालक सरकार की हिदायतों की पालना नहीं करता है उसके खिलाफ भी कानूनन कार्रवाई सुनिश्चित करके चालान काटना सुनिश्चित करें।
एसडीएम अपराजिता ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे जनता की सुविधा के लिए ऐसे स्थानों पर अपनी गाड़ियों की पार्किंग ना करें, जहां जनता को परेशानी होती है।
उन्होंने व्यापारियों, दुकानदारों तथा अन्य वाहन चालकों से कहा कि वे भी पार्किंग करते समय सरकार द्वारा जारी यातायात की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें और ऐसे स्थानों पर वाहनों की पार्किंग कतई ना करें जहां आमजन को असुविधा होती है।