कोविड जैसे महामारी के समय कुछ मुनाफाखोर लोग काला बाजारी और मनमानी पर उतर आए हैं। ऐसे समय में अब एंबुलेंस चालक भी मनमाने रुपये वसूल रहे हैं। हाल ही में एक एंबुलेंस ऑपरेटर ने नोएडा निवासी एक रिटायर्ड कर्नल से 7 किमी के लिए 17 हजार रुपये वसूले थे। इसकी शिकायत होने पर तुरंत एक्शन लिया गया, जिसके बाद एंबुलेंस ऑपरेटर ने हाथ जोड़कर रुपये लौटा दिए। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा चल रही है।
नोएडा सेक्टर 37 निवासी रिटायर्ड कर्नल सोहन सिंह ने एक निजी एंबुलेंस ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि एंबुलेंस ऑपरेटर ने उनसे 7 किमी के रास्ते के लिए 17 हजार रुपये वसूले थे।

उनकी पत्नी की मौत 10 मई को हुई थी और उन्हीं का शव ले जाने के लिए यह एंबुलेंस बुक की गई थी। कोरोना काल को देखते हुए बढ़ते मामलों का फायदा उठाते हुए एम्बुलेंस ने ये मांग रख दी थी।

जब ऑफिसर की ओर से एंबुलेंस ऑपरेटर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई तो उनकी ओर से ऐक्शन लिया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद एंबुलेंस ऑपरेटर ने ऑफिसर को पैसे लौटा दिए।

इसकी एक फोटो भी पुलिस के द्वारा शेयर की गयी है, जिसमें ऑपरेटर हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। ऑफिसर की ओर से एंबुलेंस को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट (NDMA) के तहत बुक किया गया था। इसके लिए 7 किमी की दूरी के लिए एंबुलेंस ऑपरेटर ने 17000 रुपए चार्ज किए थे।

जिला अधिकारी की ओर से एंबुलेंस ऑपरेटर के खिलाफ जांच को एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर को सौंप दी गई है। आपको बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर में किसी ने ऑक्सिजन की कमी से जान गंवाई तो किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिला, किसी को दवा नहीं मिली तो किसी को ऐंबुलेंस। पहले के मुकाबले अब हालात सुधर रहे हैं। इन सब के बीच अस्पतालों और ऐम्बुलेंस चालकों पर मनमानी और वसूली के आरोप लग रहे हैं।