पूरे देश में कोरोना ने पैर पसार रखा है भारत में आये दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन कोरोना से मरीजों की मौतों में भी इजाफा हो रहा है। अब आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जहां एक रिश्तेदार के अनजाने में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। राजस्थान के कोटा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने लापरवाही की इंतहा कर दी जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती परिजन की मौत हो गई है।
दरअसल, जिस मरीज के इलाज की वजह से परिजन अस्पताल में रुके थे, कूलर का प्लग लगाने के लिए कथित तौर पर परिजनों ने ही मरीज को लगे वेंटिलेटर का प्लग निकाल दिया।

दरअसल परिजन को ठंडी हवा खानी थी ऐसे में उसे प्लग लगाने की जगह नहीं मिली और उसने अनजाने में ऐसा कदम उठा लिया इस बीच थोड़ी देर तो मरीज की हालत स्थिर रही। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो तड़पने लगे। परिजनों को समझ ही नहीं आया कि मरीज को आखिर क्या हो गया।

जिसके बाद मरीज की मौत हो गयी। परिजन घबराहट में डॉक्टर्स को बुलाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स जब आये तो उन्होंने देखा कि मरीज का वेंटिलेटर बंद किया हुआ था। जब तक वेंटिलेटर में बैटरी थी, वो चलता रहा। तब तक मरीज सांस ले रहा था।

लेकिन जैसे ही वो डिस्चार्ज हुआ, मरीज को सांस लेने में दिक्कत हुई और उसने तड़पकर दम तोड़ दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार मामला राजस्थान के एमबीएस अस्पताल का है। यहां एक मरीज को आईसीयू में एडमिट करवाया गया था।

जून का महीना था इसी वजह से परिजन को काफी गर्मी लगी और अनजाने में मरीज की मौत हो गयी। इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, वहीं अस्पताल के अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी है।