गौतम गंभीर पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे है। गंभीर एकमात्र ऐसे भारतीय और चार अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों में से एक रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में लगातर पाँच शतक मारे है। वे एकमात्र ऐसे भारतीय पूर्व बल्लेबाज है जिन्होंने लगातार 4 टेस्ट सीरीज में 300 से भी ज्यादा रन बनाए। फरवरी 2014 से वे भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ। उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं एवं माँ का नाम सीमा है। गौतम की एकता नाम की एक छोटी बहन भी है, जो उससे दो साल छोटी है।
इनके जन्म से 18 दिन बाद ही इनके दादा और दादी ने इन्हें पालने के लिए अपने साथ ले गए थे और तब से वे लोग साथ ही में हैं। गंभीर ने क्रिकेट खेलना 10 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था।

इन्होंने अपनी पढ़ाई मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली में और आगे की पढ़ाई हिन्दू कॉलेज में पूरी की थी। ये अपने मामा पवन गुलाटी के घर में 90 के दशक में रहते थे और उन्हें अपना गुरु भी मानते हैं।

अक्सर किसी भी महत्वपूर्ण मैच से पहले इन्हें फोन करते ही थे। राजू टंडन और दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अकादमी से संजय भारद्वाज ने इन्हें कोच किया था। इन्हें 2000 में बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया था।
लेकिन जब आप गम्भीर की पत्नी के बारे में सुनेंगे तो चोंक जाएंगे। जी हां, ये सच है, दरअसल कहा जाता है कि, गम्भीर की पत्नी नताशा सभी क्रिकेटर्स की पत्नियों से भी सबसे ज्यादा खुबसूरत हैं। नताशा के पास इतना पैसा होने के बावजूद वह कभी शो ओफ नहीं करती हैं।

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वैसे तो दोनों की लव मैरेज ही है लेकिन इसे बाद में अरेंज मैरेज बताया गया। आपको बता दें कि उनके घर भी काफी पास ही थे। दोनों किसी बिजनेस के चलते पार्टनर बने थे। ऐसे में इन दोनों के परिवार एक दूसरे के यहां जाते आते रहते हैं।

बता दें कि इन दोनों ने एक दूसरे को 2007 में डेट करना शुरू कर दिया था। बतादें 28 अक्टूबर 2011 में नताशा और गम्भीर की शादी हो गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नताशा अपने आपको मीडिया वालों से दूर ही रखती है। नताशा के फैमिली की बात करें तो उनके पिता का नाम है रविंद्र जैन एवं उनकी माता का नाम है नीरा जैन।