महामारी काल मे देश के जो हालात बने हुए हैं, ऐसे में हर कोई गुस्से से लाल-पीला है। जिन्होंने इस महामारी में अपनों को खोया है, वो तो हर हाल में हर तरह से भरत सरकार यानि मोदी सरकार को कोस ही रहा है। अब ऐसे में एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेसे स्वरा भास्कर ने अपने स्वर बुलंद किए हैं, और उन्होंने देश के पीएम को ही बदलने की बात कर डाली है। जिससे वो लगातार ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं।
कुछ लोग उनके समर्थन में भी बोल रहे हैं। हुआ कुछ यूं कि, जब पत्रकार शेखर गुप्ता ने एक ट्वीट किया तो उनके उस ट्वीट का समर्थन करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- इंडिया को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत है।

जब तक भारतीय अपने प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं! शेखर गुप्ता ने अपने पोस्ट में गुस्साते हुए लिखा था- ‘मोदी को नई टीम की जरूरत है।’ अगर पीएमओ चाहता है कि चलता रहे, बढ़ता रहे।’ स्वरा के पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया।

भाव्या नाम की एक यूजर ने लिखा- चलो यथार्थवादी होकर बात करते हैं। क्या आपको लगता है कि वास्तव में कोई भी सत्ताधारी पार्टी इसे बेहतर तरीके से संभाल सकती है? मैं मौजूदा स्थिति को नजरअंदाज करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारत का चिकित्सा ढांचा दशकों से ऐसा ही है।

देश तब भी खराब स्थिति में था जब हमारे पास अलग-अलग पीएम थे। बदलाव करने में समय लगता है। वैसे देखा जाए तो हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हम उसी पहलू को देखते हैं जो हमें आसानी से दिख जाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जो पहलू छुपा हुआ होता है असल में मुद्दा वही होता है।

खैर जब तक देश है तो मुद्दे भी रहेंगे ही। अब सबसे पहले ज़रूरत है देश को देश की जनता को बचाने की, मुद्दों की बात तो होती ही रहेगी। कोई ना कोई हमेशा ही सरकार के खिलाफ या सपोर्ट में बोलता ही रहेगा। ये कोई नई बात नहीं है।नई बात है तो वो है ये महामारी, जिससे हम सभी को एक साथ एक जुट होकर लड़ना चाहिए।