बॉलीवुड में एक समय इनके डायलॉग डिलिवरी और यूनिक डिस्को डांस स्टाइल के कई फैन थे। एक्टिंग के साथ साथ मिथुन एक गायक, फ़िल्म निर्माता, समाज सेवक और राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं। इनके एक्टिंग की जितनी भी तारीफ की जाए कम है और यही वजह है कि इन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के बदौलत अब तक 2 फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड और 3 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार भी अपने नाम किया है।
लेकिन अब वक्त उनकी बेटी का आने वाला है। जिसका सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक चोंकाने वाली बात हम आपको बताते हैं।

दोस्तों जिसे मिथुन की बेटी बताया जा रहा है दरअसल वो मिथुन की असली बेटी नहीं हैं। जी हाँ, यही सच है, लेकिन ये भी सच है कि मिथुन ने दिशानी, जी हाँ, मिथुन की बेटी का नाम दिशानी है। जिसे मिथुन ने राजकुमारी की तरह पाला है।

बतादें दिशानी की जिदंगी की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है,दरअसल दिशानी को मिथुन ने गोद लिया था,कहा जाता है कि दिशानी को उनके असली मां-बाप कचरे के ढेर में छोड़ गए थे,जिसके बाद मिथुन को जैसे ही पता चला वो तुरंत उन्हें उठा लाए।

दिशानी की परवरिश मिथुन ने राजकुमारी की तरह की है,खैर अब दिशानी बड़ी हो चुकी हैं और बॉलीवुड में एंट्री के लिए इंतजार कर रही हैं। दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि बॉलीवुड में इस वक्त स्टार किड्स की रेस लगी हुई है।

अब मानो जैसे बी टाउन में स्टार किड्स की एंट्री का दौर चल रहा है,हर तरफ स्टार किड्स के ही चर्चे हैं,एक तरफ जहां बीते दिनों ही जाहन्वी कपूर ने फिल्म धड़क से एंट्री की है।
तो वहीं जल्द ही सारा अली खान फिल्म केदारनाथ और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने जा रही हैं।इनके डेब्यू का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,वहीं कई ऐसे भी हैं जो अब एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं।