दोस्तों शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें बंधनी के लिए दो आत्माओं का मिलन होता है। शादी के रिश्ते में जुड़ने के लिए, दो लोगों के मन की बात का होना बहुत जरूरी होता है, तभी दो रिश्तों का मिलन होता है। और उसके बाद वह एक बंधन में बंधकर पति पत्नी बन जाते हैं।
पति पत्नी का रिश्ता इतना पाक होता है, इतना विश्वासी होता है कि, उसके सामने कहीं और कोई दूसरा रिश्ता नहीं टिक पाता। अब हम आपके सामने जो खबर बताने जा रहे हैं दरअसल उस खबर को सुनने के बाद आप जरूर सोचेंगे कि आखिर ऐसा भी हो सकता है।

लेकिन हां ऐसा हुआ है और यह सब सच है दोस्तों। आपको बता दें, दो लोगों का रिश्ता हुआ उसके बाद होने वाली पत्नी ने अपने होने वाले पति के सामने एक ऐसी शर्त रखी जिसने पति को सोचने पर मजबूर कर दिया लेकिन उसने वही किया जो उसकी होने वाली पत्नी जानती थी मानती थी चाहती थी।

दरअसल पूरा मामला कुरुदुमले मंदिर में एक विवाह समारोह का जहां एक शादी चर्चा का विषय बन गई। उमापति नाम के युवक ने अपनी रिश्तेदार ललिता से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने शादी से पहले सहमत होने के लिए एक शर्त रखी।

ललिता ने उमापति से कहा कि वह उसके साथ तभी शादी करेगी जब वह उसकी गूंगी बहन ललिता से भी शादी करेगा। दोनों परिवारों ने इस मामले पर चर्चा के बाद तय किया कि वो दोनों बहनों से शादी करेगा।

तो दोस्तों इस तरह से दूल्हे ने अपनी शादी रचाई, लेकिन इस ख़बर में बहुत कुछ देखने को मिला है, यानी जो हालात बने उसमें हर किसी ने सवाल खड़े किए।
लेकिन अंत में तीनों की शादी हो गई, लेकिन ख़बर में दिलचस्प मोड़ आया कि लड़की के पति यानी लड़के को पुलिस पकड़कर ले गई, क्योंकि लड़की अभी नाबालिग थी इसलिए।