महामारी का दुनिया भर के बिजनेस को काफी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को हुआ है। वहीं आपको बता दें, भारी नुकसान होने के बावजूद भी रेस्टोरेंट इंडस्ट्री इस मुश्किल समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।भले ही उनका का काम ठप हो गया हो, लेकिन लोगों को खाना खिलाने की भावना अभी भी इनमें बरकरार है। ऐसे में लोग अपने-अपने हिसाब से आचरण कर रहे हैं। कुछ लोग अलग-अलग तरह से मज़ाक भी करते नज़र आ रहे हैं।
चलिए सब एक ऐसे मज़ाक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो एक माँ में ख़ुद अपने बच्चे को लेकर किया है। आप भी सुनकर अचंभित हो जाएंगे। बतादें कि सोशल ,मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

दो महीने की इस बच्ची का जन्म लॉकडाउन में ही हुआ। घर पर मां ने अपनी बच्ची की कुछ तस्वीरें खींचकर शेयर की। देखते ही देखते ये फोटोज वायरल हो गए। बच्ची के आईब्रोज देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

लेकिन इसके पीछे की कहानी आपको गुदगुदा देगी। दरअसल अमेरिका के ऑरेगोन में रहने वाली 28 साल की मॉर्गन रोज ने लॉकडाउन के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया। फिर तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीरों में छोटी सी बच्ची के आईब्रोज काफी अजीब हैं।

इसकी वजह से लोग इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। दरअसल माँ ने बच्ची की आईब्रो भूतिया की तरह बना दी, और अलग-अलग तरह की आईब्रो बनाकर शेयर कीं हैं। फिर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बच्ची की आईब्रो एकदम खतरनाक दिख रही हैं।

अब इस वीडियो को लोग ख़ूब देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। कुछ लोग सोच रहे हैं कि बच्ची को आईब्रो ऐसी ही हैं, इसलिए वो लोग बच्ची को शैतान भी बता रहे हैं। लेकिन जब इसका राज़ ख़ुद उसकी माँ ने खोला तो लोग ख़ूब ख़ुश होकर वीडियो और फोटोज सोशल पर शेयर कर रहे हैं।