अक्सर सुना जाता है कि मां, कुमाता नहीं हो सकती। पूत कपूत हो सकता है। और ऐसा ज्यादातर सिद्ध भी हो जाता है। इस घोर कलयुग के समय में कुछ भी हो सकता है। यह भी कहते हैं ना जाने कितनी बेटों को बेटियों को पाल देती है एक माँ, लेकिन एक अकेली बूढ़ी मां ना जाने कितने बेटों से नहीं पाली जाती। बेटे जब अपनी जिंदगी जीना शुरु करते हैं, अपनी शादीशुदा जिंदगी में मशगूल हो जाते हैं। उस वक्त मां भूखी सी नजरों से बच्चों के बारे में देखती है बच्चों को सोचती है, लेकिन मां के बारे में कोई नहीं सोचता, कोई ख्याल नहीं रखता।
और ऐसे में जब माँ और ज्यादा बूढ़ी होती जाती है तो कुछ बेटे ऐसे होते हैं कि मां को मौत के घाट तक उतार देते हैं। यानी हम हमारी जननी के साथ ऐसा करेंगे तो हमारे साथ कैसा होगा।अगर हम अपनी जननी के साथ ऐसा करेंगे तो भविष्य में हमारे साथ कैसा होगा।

अब ऐसी ही खबर जो दिल को कुरेदने वाली है, मन को कचोटने वाली है। और मानवता को शर्मसार करने वाली है। वह हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसमें एक मां और बेटी का रिश्ता क्या होता है, वो जगजाहिर है। लेकिन इस खबर ने उस रिश्ते को कैसे तार-तार कर दिया, कैसे उस रिश्ते का खून कर दिया है, आपको बताते हैं।

बतादें एक एक कलियुगी बेटे ने चीन में अपनी 79 साल की अपाहिज मां को मौत के मुंह में धकेल दिया। लेकिन कहते हैं ना कि जिसपर भगवान की कृपा होती है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता। महिला को उसकी बहू ने तीन दिन बाद एक कब्र से जिंदा बाहर निकाला।

इस अजीबोगरीब और साथ ही बेहद शॉकिंग घटना ने सबको हैरान कर दिया। घटना चीन के शांक्सी प्रान्त की है। यहां एक शख्स जिसकी पहचान मिस्टर मा नाम से हुई, ने अपनी सगी मां को ज़िंदा ही क़ब्र में दफना दिया। 2 मई को वांग अपनी अपाहिज मां को ठेले पर लेकर रात 8 बजे निकला था।

कुछ घंटे बाद वो अकेला वापस आया। जब उसकी पत्नी ने सास के बारे में पूछा तो उसने झूठ बोल दिया कि उसने एक ड्राइवर के साथ माँ को रिश्तेदार के यहां भेज दिया है। जब तीन दिन तक उसकी सास की कोई खबर नहीं आई, तो पत्नी को माँ की चिंता हुई।

उसने अपने रिश्तेदारों में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी, तब पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने माँ को ज़िंदा दफनाने की बात कबूली।
फिर पुलिस ने क़ब्र खोदी, शुक्र रब का माँ ज़िंदा थी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया और बेटे को सज़ा दिलवाई। तो इस तरह से कलयुगी बेटे ने माँ-बेटे के रिश्ते का ही खून कर दिया।