तो ये हैं वो 10 पासवर्ड जिसे आप भूलकर भी किसी भी काम के लिए नहीं डालिएगा। ये वो सादा-सिंपल पासवर्ड हैं, जिन्हें अक्सर लोग रखते हैं। चाहे वो बैंकिंग के इस्तेमाल के लिए हो या कुछ और। अक्सर लोग ऐसा कोई पासवर्ड लिखते हैं, जिसे वो याद रख सकें। आसानी से पासवर्ड याद रखने के लिए ही लोग ऐसे पासवर्ड बनाते हैं, लेकिन वो ये नहीं जानते हैं कि इन दिनों साइबर अपराध बहुत तेज़ी से फैल रहा है।
इसलिए बहुत सोच-समझकर, सचेत रहकर ही हमें अपने पासवर्ड डालने चाहिए। सबसे बड़ी विडंबना ये है कि अभी तक साइबर अपराध को कंट्रोल करने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बन पाई है, जिसकी वजह से साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है।

बतादें ब्रिटेन ने नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। जिसमें उपरोक्त दिए हुए तमाम पासवर्ड नम्बर्स हैं।

देखा जाता है कि अधिकतर लोग जनरल पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि याद रखने में आसानी हो लेकिन यह आपकी सिक्योरिटी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है पासवर्ड पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं ऐसे में आपको इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अगर हमें ख़ुद भी सेफ रहना है तो हमें अपनी ख़ुद की भी ज़िम्मेदारी लेनी होगी। जब हम दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं, अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

अगर आप लापरवाही करते हैं तो यकीन मानिए इसका खामियाजा आप को भी भुगतना पड़ सकता है। हम हमेशा पुलिस-प्रशासन पर ही हर बात के लिए निर्भर नहीं रह सकते हैं।
यह हैं वो 10 पासवर्ड :-
1 :- 123456
2 :- 123456789
3:- qwerty
4 :- password
5 :- 111111
6:- 12345678
7:- abc123
8 :- passwordi
9 :- 1234567
10 :- 12345
अब ये सब हमारी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अपनी फ़िक्र ख़ुद भी करें। अगर हम अपनी सहूलियत के लिए किसी भी आसान से नम्बर को पासवर्ड बनाते हैं तो अब आप इस ख़बर के बाद से हो जाइये सावधान, क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि आप लापरवाही के चलते साइबर ठगी के शिकार हो जाएं।