राजपाल यादव हिन्दी फिल्मों के हास्य अभिनेता हैं जो कि हिन्दी सिनेमा में अपने कॉमिक रोल्स के कारण जाने जाते हैं। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं। वे हिन्दी फिल्मों के बेहतरीन हास्य कलाकारों में से एक हैं। राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। इन दोनों की लवस्टोरी कनाडा में शुरू हुई जब राजपाल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां गए हुए थे।
एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात कराई। दोनों ने वहां सिर्फ 10 दिन ही गुज़ारे लेकिन राधा के अनुसार वो 10 दिन में दोनों को ऐसा लगा जैसे कि दोनों एक दूसरे को 10 सालों से जानते हों।

उसी वक्त राधा को यह एहसास हो गया था कि राजपाल ही वो इंसान हैं जिनके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिता सकती हैं। राजपाल ने बताया कि वह कनाडा के एक शहर कैलगरी थे जब दोनों एक कॉफी शॉप पर मिले।

दोनों ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों की काफी बातें एक-दूसरे से शेयर की, या ये भी कह सकते हैं कि दोनों ने एक-दूसरे के सामने अपनी पूरी जिंदगी खोल कर रख दी। 10 दिन पूरे हो जाने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए।

लौटने के बाद भी दोनों ने करीबन 10 महीने तक फोन पर बात की जिसके बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला ले लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली। राधा के मुताबिक वह पैदा तो कनाडा में हुई हैं लेकिन दिल से वह इंडियन ही हैं।

वह पश्चिमी सभ्यता से ज्यादा भारतीय सभ्यता का सम्मान करती हैं और यही वजह है कि राधा को राजपाल से शादी करने और भारत में शिफ्ट होने से कोई एतराज़ नहीं था। राजपाल शादी के बाद कई बार उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए भी आए।

तो इस तरह से हुई राजपाल यादव की दूसरी शादी। राजपाल यादव दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, वो अपनी पहली पत्नी से भी बहुत प्यार करते थे, लेकिन उनके निधन के बाद राजपाल को राधा से प्यार हो गया और फिर शादी भी हो गई।