पति-पत्नी का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें महिलाएं भले ही एक्सप्रेस न करें, लेकिन वे उम्मीद करती हैं कि उनके पति उन्हें समझें और उनका साथ दें। पति-पत्नी के बीच का रिश्ता ऐसा होता है कि वह एक-दूसरे की भावनाएं बिना कहे ही समझ जाते हैं। ये बात वास्तविक कम और काल्पनिक ज्यादा सुनाई पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पति खुद इस बात की शिकायत करते दिख जाते हैं कि उनकी पत्नियां उम्मीद करती हैं कि उनके कहे बगैर वह बातों को समझ जाएं, जो उन्हें फ्रस्टेट कर देता है।
अगर आप भी ऐसे ही एक पति हैं, तो हम चाहते हैं कि आप थोड़ी बहुत बात कमेंट के ज़रिए बता सकते हैं कि कौन सी ऐसी बातें या स्थितियां हैं, जिन्हें लेकर हर पत्नी उम्मीद करती है कि उनका पति बिना कहे उन्हें समझ जाए। खैर अब आगे बढ़ते हुए बताते हैं कि कुछ पत्नियां तो अपने पति को कुत्ता तक कहती हैं।

कुत्ता कहना तो ठीक है लेकिन अब हम एक खबर बताने जा रहे हैं जिसमें पत्नि ने पति को मानो कुत्ता ही समझ लिया और बना भी दिया। कनाडा के क्यूबेक प्रांत में कोरोना वायरस के कारण चार हफ्तों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इस कर्फ्यू के कारण रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है।

हालांकि जरूरी चीजों के लिए लोगों को घर से बाहर जाने की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है। इस अनुमति का ही गलत फायदा इस महिला ने उठाया। सरकार की ओर से दी गई अनुमति के तहत, खाने के सामना,डॉक्टर के पास जाने के लि
और पालतू डॉग्स को टहलाने के लिए लोग रात के समय घर से बाहर निकल सकते थे। बस फिर क्या था इस महिला ने घर से बाहर निकलने के लिए पति को अपना पालूत कुत्ता बना ली और उसे टहलाने के लिए घर से बाहर निकल पड़ी।

पति पालूत कुत्ता लग सके, इसके लिए महिला ने उसके गले में पट्टा भी बांध दिया और उसे सड़क के किनारे टहलाने लगी। हालांकि जैसे ही पुलिसवालों की नजर इनपर पड़ी इन्हें पकड़ लिया गया। जानकारी के मुताबिक महिला शेरब्रूक की किंग स्ट्रीट ईस्ट पर अपने पार्टनर को घुमा रही थी।
तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे घर से बाहर निकलने की वजह पूछी, तो महिला ने बताया कि वो अपने कुत्ते के साथ टहल रही है। पुलिस ने इन्हें कर्फ्यू का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और इनका जुर्माना काटा है।