क्राइम , हत्या, अपराध, सनसनीखेज वारदाते तो मानो जैसे अब आम हो गई है। हरियाणा में एक से बढ़कर एक पेशेवर अपराधी से आप रूबरू हो जाएंगे। अब तो ऐसा लगता है जैसे किसी भी रंजिश का बदला सिर्फ हत्या ही होती है। आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे कुख्यात अपराधी के बारे में बताने जा रहें है जो अपने स्टाइल में लोगों की हत्या करता है।
अभी तक इस कुख्यात अपराधी ने 17 से अधिक लोगों की अपने स्टाइल में हत्या कर चुका है। ये अपने स्टाइल में इस कदर लोगों की हत्या करता था कि पुलिस भी उसे देखकर हादसा मान ले। लेकिन कहते है कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है और आज तक कोई भी अपराधी कानून से ज्यादा दिन बच नहीं पाया है।

वो अपने दुश्मनों को पानी में डूबो कर मारता था। 17 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम देने वाले आरोपी नवीन जाट को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी और हरियाणा के इलाकों में कई हत्याओं को अंजाम देने वाले आरोपी को यूपी एसटीएफ ने सूरजपुर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया की नवीन जाट “ग़दर” नाम से अपना गैंग चलाता है जिसमें करीब 200 से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। आरोपी ने पहली बार 2007 में हत्या की थी। नवीन जाट की क्रिमिनल हिस्ट्री में एक लड़की के कत्ल की वारदात भी शामिल है।
खास बात यह है कि ज़्यादातर हत्याओं में अपने शिकार को वह पानी में डुबोकर मारता था ताकि पुलिस को एक दुर्घटना लगे और वह आसानी से बच निकले। नवीन अपने दुश्मनों को पानी में डुबोकर मारता है।

एसटीएफ ने बताया कि आरोपी की यह स्टाइल अन्य अपराधियों से बिल्कुल अलग है। जानकारी के मुताबिक रोहतक के भलोट के रहने वाले राजभवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा रोहित 24 जुलाई को अपने दोस्त सौरभ उर्फ चीकू से मुलाकात करने के लिए निकला था लेकिन उसके बाद घर वापस लौट कर नहीं आया।
27 जुलाई को रोहित का शव ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित नाले में पड़े मिलने की सूचना पुलिस ने परिजन को दी थी। परिजन ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया था। रोहित की लाश मिलने के बाद नोएडा पुलिस और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स मिलकर इस सनसनीखेज क़त्ल की तह तक जाने की कोशिश कर रहे थे।

लिहाजा पुलिस का शक हरियाणा के कुख्यात अपराधी नवीन जाट पर गया। जांच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को सर्विलांस के जरिए नवीन को सूरजपुर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हरियाणा के रोहित की हत्या नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जुलाई की रात दिल्ली के थाना समयपुर बादली के सेक्टर 34 में स्थित डीडीए फ्लैट के अंदर पानी के टब ने डुबोकर की थी।
रोहित और उसके 3 दोस्तों ने नवीन के दोस्त प्रवीण की हत्या की थी। पुलिस से बचने के लिए 24 जुलाई की रात दिल्ली में रोहित की हत्या करने के बाद नवीन अपने छह अन्य साथियों की मदद से दो गाड़ियों में रोहित की लाश को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंचा जहां नॉलेज पार्क इलाके के एपीजे स्कूल के सामने नाले में उसका शव फेंककर फरार हो गया। अब नवीन की गिरफ्तारी के बाद रोहित की हत्या में शामिल और फरार 6 आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गयी है। शातिर सीरियल किलर नवीन जाट को यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में शव मिलने के करीब ढाई माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल अब ये हरियाणा का कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है।
