चार साल बाद हरियाणवीं कलाकार काजल दहिया के पिता रामचंद्र की मौत से पर्दा उठा है। आरोपित ने कैथल में दंपत्ति की चाकू गोदकर हत्या व एक और हत्या की बात भी कबूली है। उसने अपने साथी के साथ मिलकर जींद शहर में अपनी प्रेमिका जो की एक हरियाणवीं कलाकार है, के पिता की हत्या की थी। हत्या की साजिश में प्रेमिका, राजेश और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। हरियाणवीं कलाकार ने पुलिस को पिता की सामान्य मौत बताकर दाह संस्कार भी कर दिया था।
उस समय काजल दहिया ने अपने पिता की मौत को हृदय गति रुकने से बताकर बिना पोस्टमार्टम करवाए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया था।
बता दें कि सीआईए स्टाफ कैथल ने उसके प्रेमी राजेश को आढ़ती सत्यवान तथा उसकी पत्नी कैलाशो देवी की हत्या के मामले में जब रिमांड पर लिया तो उसने यह पर्दाफाश किया।
काजल के साथ लिव इन में रह रहा था राजेश
उसका कहना है कि वह पिछले 7–8 साल से हरियाणवी कलाकार काजल दहिया के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा है। उसकी पहली पत्नी कविता को वह साथ रखता है जबकि काजल दहिया को कैथल में दूसरे स्थान पर किराये के कमरे में रख रहा है।
बाधक थे पिता, प्लानिंग बनाकर की हत्या
इससे पहले काजल दहिया जींद के भिवानी रोड पर अपने पिता रामचंद्र के साथ रहती थी। उसका पिता रामचंद्र उनके संबंधों में बाधा बना हुआ था।
इसलिए उसने और काजल दहिया ने प्लानिंग बनाकर अक्टूबर 2017 में अपने साथी गांव मांडी खुर्द जींद निवासी कृष्ण के साथ घर पर ही गला घोंटकर पिता की हत्या कर दी।
हृदय गति रुकने को बताई मौत की वजह
उसके बाद काजल दहिया ने लोगों को बताया कि उसके पिता रामचंद्र की मौत हृदय गति रुकने से हुई है और बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
इसके बाद काजल दहिया कैथल में ही उसके पास रहने लगी। काजल ने इस मामले को पुलिस तक पहुंचने ही नहीं दिया।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कैथल पुलिस की तरफ से डिस्क्लोजर रिपोर्ट मिली है। डिस्कलोजर रिपोर्ट में पर्दाफाश होने के बाद कैथल पुलिस ने शहर थाना पुलिस को रामचंद्र की मौत के बारे में अवगत करवाया।
जिसके आधार पर शहर थाना पुलिस ने कलाकार काजल दहिया, उसके प्रेमी कैथल निवासी राजेश, गांव मांडी निवासी कृष्ण के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।