ऐलनाबाद में उपचुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इसके लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना–अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस उपचुनाव में कुल 26 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाएंगे। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए गोविंद कांडा इनेलो के अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस के पवन बेनीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यतः इन्हीं तीन उम्मीदवारों के बीच सियासी जंग होती नजर आएगी।
चुनाव में किसका पलड़ा रहेगा भारी यह सब जानकारी हम आपको समय समय पर देते रहेंगे। लेकिन फिलहाल इन उम्मीदवारों के पास कितनी संपत्ति है और क्या-क्या शौक रखते ये लोग, यह सभी जानकारी हम आपको बताएंगे।

बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया है।
सबसे अमीर हैं अभय चौटाला

इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला की संपत्ति पवन बेनीवाल और गोविंद कांडा दोनों से अधिक है। चौटाला के पास 9 लाख 13 हजार रुपये कैश है वहीं करीब दो करोड़ 69 हजार बैंक में जमा है। साथ ही 56 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है।

अगर वाहनों की बात करें तो अभय चौटाला के पास दो ट्रैक्टर और दो गाड़ी भी है और करीब 73 लाख 20 हजार की देनदारी भी है। अभय सिंह चौटाला पर दो मुकदमे भी दर्ज हैं।
हथियारों का शौक रखते हैं बेनीवाल

बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले पवन बेनीवाल हथियारों और घोड़ों का शौक रखते हैं। पवन बेनीवाल के पास तीन हथियार और पांच घोड़े है।

वहीं पैसों की बात की जाए तो करीब 7 लाख 25 हजार रुपये बैंक में जमा है और करीब 10 लाख का पर्सनल लोन भी लिया हुआ है। पवन बेनीवाल के पास एक ट्रैक्टर, पांच घोड़े और 24 भैंसे है।
गोबिंद कांडा से अमीर हैं उनकी पत्नी

अगर कैश की बात की जाए तो सभी उम्मीदवारों से अमीर बीजेपी के गोविंद कांडा है। गोविंद कांडा के पास 9 लाख 32 हजार रुपये कैश है तो वहीं करीब 5 करोड़ का लोन भी है।

उनकी पत्नी सरिता उनसे अमीर है। पत्नी के पास एक किलो 40 ग्राम गोल्ड है तो वहीं 315 कैरेट डायमंड है। गोविंद कांडा के खिलाफ अवैध निर्माण का एक मुकदमा भी दर्ज है।