पिछले एक महीने से गर्मी का आतंक छाया है ऐसे में लोग बड़े परेशान दिखाई दे रहे है। साथ ही उन लोगो को उम्मीद है कि गर्मी से उन्हें बहुत जल्द राहत मिलेगी। 17 और 18 अक्टूबर को दिल्ली में सर्दियों की पहली बारिश हो सकती है। इस बारिश के असर से हल्की ठंड का एहसास होगा और तापमान में भी गिरावट आएगी। इससे पहले 16 अक्टूबर से हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी से पूर्वी हो जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय धुंध होगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 36 एवं 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि 16 अक्टूबर से दिल्ली में मौसम करवट लेगा। बादल छाएंगे और 17-18 को फिर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का गहरा क्षेत्र बन रहा है। इसी के असर से मौसम करवट लेगा और सर्दियों की ठंडक को बढ़ावा देगा।
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चार रंग कोड का उपयोग करता है। ‘ग्रीन’ का अर्थ है कि सब ठीक है और ‘येलो’ गंभीर रूप से खराब मौसम का संकेत देता है। इससे यह भी पता चलता है कि मौसम खराब हो सकता है, जिससे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिलेगा