बाइक सवारों की पूरी सुरक्षा हेलमेट पर निर्भर है। यह जानते हुए भी मोटरसाइकिल चलाने वाले ज्यादातर लोग हेलमेट न लगाने के बहाने ढूंढते हैं। उन्हें हेलमेट एक बोझ की तरह लगता है जिससे वह पीछा छुड़ाना चाहते हैं। ऐसा सोचना केवल उनकी नासमझी है। यह हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए है।
पुलिस भी इनकी सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट न पहनने वालों के चालान काट रही है। कई लोग चालान से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग करते हैं।
आपने हेलमेट नहीं पहनने पर आम लोगों का चालान कटते तो बहुत बार देखा होगा। लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे कि हेलमेट न पहनने पर कैसे जनता ने पुलिस वाले का ही चालान कटवा दिया।
आपको बता दें कि यह ताजा मामला दिल्ली का है जहां एक पुलिस वाला जब बिना हेलमेट पहने सड़क पर निकला तो लोगों ने उसकी फोटो खींच कर ट्वीट कर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से कंप्लेन कर दी। जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और ट्वीट करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019, 1 सिंतबर 2019 से लागू है। इस अधिनियम के लागू होने के बाद देशभर में ट्रैफिक नियमों में बदलाव के साथ-साथ बहुत कड़ाई भी की गई है।
जिसके बाद से हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रुपये चालान काटने और तीन महीने लाइसेंस जब्त करने का प्रावधान है।