पिछले कुछ महीनों से चीन के साथ हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों तरफ से कारोबार एकदम से बंद हो चुका है और रही-सही कसर इस महामारी ने पूरी कर दी। घरों को चार-चांद लगाने वाला त्योहार दीपावली भी बस करीब ही है। कई लोगों ने तो अपने घरों की साफ–सफाई भी शुरू कर दी होगी और घरों को सजाने की तैयारियों में भी जुट गए होंगे। लेकिन खुशी की बात तो यह है कि इस बार घर चीनी सामान से नहीं बल्कि भारतीय बाज़ार के घरेलू आइटम से सजेंगे।
देश के 4 राज्यों में यह आइटम तैयार किए जा रहे हैं। दो महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरु हो चुकी है। आइटम के रेट सुनकर और उसकी खूबसूरती ऐसी की आप दंग रह जाएंगे।

पहले जैसे नहीं हैं हालात
देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि हम पहले ही समझ गए थे कि इस बार दीवाली के दौरान चाइनीज सामान को लेकर हालात पहले जैसे नहीं रहेंगे। इसीलिए भारतीय बाज़ार नाम की संस्था ने चीन को जवाब देने के लिए तैयारी शुरु कर दी थी।

40 फीसद जरूरत इन 4 राज्यों से होगी पूरी
महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और झारखण्ड में खासतौर से महिलाओं के समूह दीवाली के लिए सामान बना रहे थे। उम्मीद है कि दीवाली पर डिमांड की 40 फीसद जरूरत इन 4 राज्यों से पूरी हो जाएगी। माल की सप्लाई भी शुरु हो गई है। विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवार भी दीवाली पर इस्तेमाल होने वाला सामान भारत से ही मंगा रहे हैं।
भारतीय बाज़ार के सामान चाइनीज सामान को दे रहे टक्कर

प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि भारतीय बाज़ार ने जो सामान तैयार किया है उसमें 150 रुपये का कैश बैक भी है। दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान इसका इस्तेमाल होता है। घर को सजाने के लिए वैसे तो बंधनवार और तोरण के दर्जनों डिजाइन हैं।

लेकिन जो खास चीज है वो है 3 फीट चौड़ी और 4 फीट लंबी बंधनवार जिसकी कीमत सिर्फ 800 रुपये है। 36 इंच का तोरण 340 रुपये का है। डिजाइन और क्वालिटी के हिसाब से रेट इससे कम और ज़्यादा भी हैं।

डिजाइनर दीयों की बात करें तो उनकी कोई संख्या ही नहीं है। इसके साथ 4 डेकोरेटिव दीए का सेट 45 रुपये का है। रोज़ डिजाइन वाले 4 दीए 60 रुपये के हैं। इसके अलावा पानी में तैरने वाले दीए, पपेट के साथ भी दीए हैं। रोली और चावल का सेट भी उपलब्ध है। अगर आप दिवाली सजावट के ये सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको 8800449679 मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होगा।
