हरियाणा में पेंशन बढ़ोतरी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इस खबर से पेंशन लेने वालों को खुशी जरूर हुई होगी, लेकिन इस खुशी देने वाली खबर की सच्चाई कुछ और ही है।

सरकार ने पेंशन बढ़ोतरी को लेकर कोई निर्णय लिया ही नहीं है। सोशल मीडिया पर पेंशन बढ़ोतरी की झूठी खबर फैली है। इसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सफाई दी है।
हरियाणा – अफ़्रीका कॉन्क्लेव में पहुँचे विदेशी मेहमान हरियाणवी आतिथ्य का… https://t.co/o2Vwb83Yks via @YouTube
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 28, 2021
हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से कहा गया कि सोश मीडिया पर हरियाणा में पेंशन बढ़ोतरी को लेकर फोटो फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। हरियाणा सरकार द्वारा पेंशन में वृद्धि के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

खबर वायरल हुई कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वितरित किए जा रहे बुढ़ापा, विधवा व विकलांग सम्मान भत्ते की राशि में 250 रुपए प्रतिमाह की दर से वृद्धि कर 2750 रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। सम्मान भत्ते की बढ़ी हुई यह राशि एक नवंबर से लाभार्थियों को देनी आरंभ कर दी जाएगी। यह खबर झूठी है। पेंशन बढ़ाने का सरकार ने फैसला नहीं लिया है।
