पैसे की चकाचौंध में आजकल रिश्तो की अहमियत बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। समाज में ऐसे भी लोग हैं जो इस पैसे व जमीन जायदाद को लेकर रिश्तो को तार-तार कर रहे हैं।ऐसा ही मामला गुरुग्राम के सोहना हलके के गांव गढ़ी वाजिदपुर में देखने को मिला। जहां पर जायदाद में हिस्सा ना मिलने पर पोते ने अपने दादा को बुरी तरह पीटा। वहीं अपनी दादी के दांत तोड़ डाले।

दोनों बुजुर्ग घायल अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं। वहीं बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका पोता व उसका बेटा जमीन को लेकर उनसे समय-समय पर झगड़ा करते हैं।

बीती रात उन्होंने पहले अपने बुजुर्ग पिता को पीटा और उसके बाद सुबह के समय उन्होंने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में बुजुर्ग महिला के दांत तक टूट गए। बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बुजुर्ग ने बताया कि वह फोज से रिटायर्ड सैनिक है।

मकान में जमीन जायदाद को लेकर उसके पोते ने उसे बुरी तरह पीटा। जिस कारण से वो सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि इस मामले में उन्होंने एक शिकायत भौंडसी पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस मामले में पुलिसस का कहना है कि जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
