फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद के बीच की दूरी कम करने के लिए पुलों का जाल बिछ चुका है। इसी कड़ी में एक और पुल का निर्माण किया जाएगा जो अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह पुल आगरा व गुरुग्राम नहर पर बनाया जाएगा। पुल निर्माण के बाद लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
बड़ौली पुल का काम अंतिम चरण में है। आगरा नहर के ऊपर पुल के लिए लेंटर डाल दिया गया है।

करीब 15 दिन बाद पुल की अप्रोच रोड का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पुल आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
आधा दर्जन से अधिक पुल

बता दें कि सेक्टर 59 से लेकर पल्ला तक आगरा व गुरुग्राम नहर पर आधा दर्जन से अधिक पुल बन गए हैं। इससे ग्रेटर फरीदाबाद में विकसित हो रहे शहर के हजारों लोगों को राहत मिली है।
गुरुग्राम नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा बडोली पुल का एक हिस्सा तैयार किया जा चुका है उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग आगरा नहर पर पुल बना रहा है इन दोनों पुल की लागत करीब 12 करोड़ रुपए आएगी।
बाईपास से कनेक्टिविटी

आगरा नहर पर बना बड़ौली पुल का एक हिस्सा सितंबर 2020 में ढह गया था। जिसकी वजह से बड़ौली के साथ-साथ आसपास की सोसाइटी की भी बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही थी।
इस पुल के बन जाने के बाद सेक्टर–75, 76, 77, 78 और 79 में बनी सोसाइटी के साथ बड़ौली प्रहलादपुर मिर्जापुर आदि गांव में बाईपास रोड से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

अगले महीने तक होगा निर्माण पूरा
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बृजकिशोर ने कहा कि पुल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लॉकडाउन व अन्य अड़चनों की वजह से पुल निर्माण में देरी हुई है। अगले महीने तक पुल निर्माण पूरा हो जाएगा।