टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करने वाले व्यक्ति के इंटरनेट मीडिया अकाउंट को पत्नी ने हैक कर लिया और खुद को ही दहेज की मांग की और मारपीट करने वाले फर्जी मैसेज कर दिए। पुलिस साइबर सैल के जरिये मामले की जांच कर रही है।
मॉडल टाउन निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी दिल्ली निवासी एक युवती के साथ नवंबर 2020 में शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने उससे परिवार से अलग रहने की जिद की। उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।
ऐसा नहीं किया तो उन्होंने मई 2021 में कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी। तब से पत्नी मायके में रह रही है। आरोप लगाया कि पत्नी सभी जेवर भी साथ लेकर गई है। उसका भाई वकील है।
आरोप है कि पत्नी ने अपने वकील भाई के साथ मिलकर उनके इंटरनेट मीडिया के अकाउंट को हैक कर लिया। उन्हें फंसाने के लिए उनके अकाउंट से पत्नी ने अपने अकाउंट पर दहेज की मांग करने और मारपीट करने के फर्जी मैसेज भेज दिए गए ताकि वह अपना पक्ष मजबूत कर सके।
जब अकाउंट हैक हुआ तब वह सहारनपुर में था। उसने साइबर सेल में शिकायत की, पुलिस ने अकाउंट को एक्सेस किया तो लोकेशन दिल्ली की मिली। आरोप है कि पत्नी ने उसका अकाउंट ब्लॉक किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।