आने वाले समय में हरियाणा में नौकरियों की बारिश होने वाली है। प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने सात साल की उपलब्धियों के साथ–साथ भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया है। अगले साल 31 मार्च तक भाजपा ने 25 हजार सरकारी नौकरियों, पांच लाख प्राइवेट नौकरियों और एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ आठवें साल में कदम रखा है।
सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ब्लॉक स्तर पर कलस्टर स्थापित करने जा रही है। कलस्टर बनने के बाद सरकार इन सूक्ष्म व लघु उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए हर संभव सहायता देगी।

हरियाणा सरकार ने तैयार किया अगले सालों का रोडमैप
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ट्वीट के जरिये सात साल के कामों पर संतोष जाहिर किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के कामकाज की दिल खोलकर तारीफ की थी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी जेजेपी के दो साल के गठबंधन को लाजवाब बताते हुए भविष्य के रोडमैप पर मिलकर आगे बढ़ने की बात कही है।
कई बड़े एजेंडे पर काम कर रही सरकार

प्रदेश सरकार का दावा है कि बीते सात सालों में 50 हजार करोड़ का निवेश, 18 लाख युवाओं को मिले प्राइवेट रोजगार, पिछले सात सालों में एक हजार से अधिक बड़े व मध्यम तथा दो लाख सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित हुए हैं।

इन उद्योगों में 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ और 18 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का भी दावा किया गया है। भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार के एजेंडे पर कई बड़े काम हैं, जो आने वाले सालों में पूरे किए जाने प्रस्तावित हैं।
24 घंटे बिजली, लिंगानुपात में भी बढ़ोत्तरी

प्रदेश में अभी तक करीब साढ़े तीन हजार गांवों में 24 घंटे बिजली दे चुकी है, जबकि 1500 और गांवों में 24 घंटे बिजली देने की योजना है। लिंगानुपात भी बढ़कर 933 तक पहुंच गया है, लेकिन सरकार इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
80 से अधिक पद वाले काडर में ऑनलाइन तबादला नीति लागू की जाएगी। 300 पदों वाले विभागों में सरकार इसे पहले ही लागू कर चुकी है। सरकारी नौकरियों की पात्रता के लिए राज्य सरकार अगले साल फरवरी में संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार मौजूदा वर्ष की तरह आने वाले साल को भी जल संरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश में 1546 रजवाहे पक्के होंगे तथा पानी की समस्या को देखते हुए आठ डार्क जोन खंडों में एक हजार रिचार्ज कुओं का निर्माण करने की सरकार की योजना है।

बिजली में लाइन लास घटाकर 33 से 17 पर आ गए, जिन्हें अब 15 फीसद पर लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे। बागवानी क्षेत्र को डबल कर उत्पादन तीन गुना बढ़ाने के साथ ही करीब 500 नए उत्पादक संगठन समूह बनाने की योजना सरकार ने तैयार की है। प्रदेश सरकार किसानों की सुविधा के लिए राज्य में एक हजार किसान ATM लगाने वाली है।
परिवार की न्यूनतम सालाना आय एक लाख 80 हजार होगी
हरियाणा सरकार प्रदेश में दो लाख अति गरीब परिवारों की पहचान कर उनकी न्यूनतम आय एक लाख सालाना तक करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा हर परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक करने का खाका भी प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल के दिमाग में है।
पेट्रोल पंप पर खुलेंगे 1718 हरहित स्टोर

हरियाणा सरकार इस साल 500 नए मॉडल क्रेच खोलने तथा 1718 पेट्रोल पंपों पर हरहित स्टोर खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
राज्य में अभी दो हजार हरहित स्टोर खुलने हैं, जिसमें से 71 हरहित स्टोर खोले जा चुके हैं। पंपों पर खुलने वाले हरहित स्टोर इनसे अलग होंगे।
नई शिक्षा नीति 2025 तक लागू

इसके साथ ही हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और एक विश्वविद्यालय खोलने की सरकार की योजना है। सात साल पहले राज्य में केवल सात मेडिकल कॉलेज थे, जिन्हें बढ़ाकर 13 तक पहुंचा दिया गया है।

मुरथल में सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पंचकूला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और सोनीपत के किलोहड़ में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी स्थापित करने के लिए भी सरकार लगातार कोशिश कर रही है।