देश के कई राज्यों में मौसम ने उथल-पुथल मचा रखा है। जहां एक ओर उत्तर भारत इस वक्त हल्की ठंड की चपेट में है तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में जमकर बारिश हो रही है। इस समय उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और इस कारण हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों के तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है।
वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में बारिश होने से तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

तमिलनाडु के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस समय पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय होने के कारण तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बारिश का दौर जारी है। तमिलनाडु के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। तो वहीं केरल और तटीय कर्नाटक में मछुआरों को अगले दो दिनों तक समुद्र में जाने से रोका गया है।

भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है और इस वजह से यहां पर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।

अन्य राज्यों पर भी इस बारिश का असर पड़ेगा इसलिए महाराष्ट्र, गोवा, बंगाल और आंध्रा-तेलंगाना में बरसात हो सकती है।
तापमान में आएगी गिरावट

वहीं हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में भी हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं, जिसके कारण सर्दी बढ़ेगी और इसका असर मैदानी इलाकों पर भी होगा। इस कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी तापमान में गिरावट आएगी।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ सकता है वायु प्रदूषण

तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश और महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ सकता है।
