आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश में एक शख़्स फ़र्जी एसडीएम बनकर पहुंच गया और 14000 की मिठाई ‘ख़रीदी’।
आरोपी शख़्स ने दुकानदार श्याम राज प्रजापति से कहा कि उसके पास कैश नहीं है।मिठाई ख़रीदने के बाद उसने श्याम राज को 14000 का चेक पकड़ा दिया। जब श्याम राज बैंक पहुंचा तब उसे पता चला कि उसे ठगा गया है। बैंक वालों ने बताया कि उसे नक़ली चेक दिया गया है।

श्याम राज प्रजापति की मिठाई की दुकान जीयनपुर बाज़ार, आज़मगढ़ में है। मंगलवार को काले स्कॉर्पियो में बैठकर उसकी दुकान पर 3 लोग आए जिनमें से एक ने कहा कि वो आज़मगढ़ सदर का एसडीएम, अमित राय है।श्याम राज को ठगों ने जो चेक पकड़ाया था उसमें अमित की जगह नाम अंकित लिखा हुआ है।

दुकानदार ने मीडिया से बात-चीत करते हुए कहा कि वो मामले की रिपोर्ट लिखवाएंगे। दुकान में सीसीटीवी लगे थे जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
