कहते हैं कब, कहां, किसे, कौन और कैसे मिल जाए, कुछ कहा नहीं सकता। बस आपकी क़िस्मत बेहतरीन होनी चाहिए।
UK की महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। महिला की उम्र 70-80 के बीच है और उसने कुछ सालों पहले कॉस्ट्यूम ज्वेलरी समझकर एक पत्थर ख़रीदा था। एक कार बूट सेल में कई चीज़ों के साथ महिला ने ये पत्थर भी ख़रीदा था।
नॉर्दरलैंड की रहने वाली इस महिला पत्थर को कूड़े में फेंकने वाली थी। महिला के पड़ोसी ने उसे पत्थऱ का मूल्य पता करने के लिए मनाया।
जब महिला हीरे को ज्वेलर के पास ले गईं तब उन्हें पता चला कि वो सालों से एक बेशक़ीमती पत्थर को संभाल रही थी। नॉर्थ शेल्ड्स स्थित Featonby’s Auctioneers ने BBC से बात-चीत में कहा, “वो दुकान पर आई थी.” शहनाज़ अपनी शादी की अंगूठी लेकर गईं थीं लेकिन ये लोग बुक्ड थे।
इस हीरे का आकार 1 पौंड के सिक्के से ज़यादा है. उम्मीद है इस हीरे की वजह से महिला की ज़िन्दगी पूरी तरह बदल जाएगी।