ग्रामीणों को फिट रखने के लिए हरियाणा सरकार पूर्व सैनिकों की मदद लेगी। प्रदेश के एक हजार गांवों में पार्क एवं व्यायामशालाएं तैयार की जा रही हैं। इनमें योग के जरिये स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण में पूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जाएंगी। प्रदेश सरकार का बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त बनाने का प्लान है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व सैनिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ आयोजित वेबीनार में सीधे संवाद में यह बात कही।

हरियाणा सरकार ने वालंटियर्स को समाजसेवा में शामिल करने के लिए पहले ही समर्पण पोर्टल बनाया हुआ है जिस पर सभी भूतपूर्व सैनिक और सेवानिवृत्त कर्मचारी खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।
5000 हर हित स्टोर खोलने का लक्ष्य

वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बताया कि हर हित स्टोर योजना के तहत 71 स्टोर खोले जा चुके हैं। प्रथम चरण में 2000 और द्वितीय चरण में 5000 स्टोर खोलने का लक्ष्य है।

इसी तरह कई लोगों को वीटा बूथों के जरिये भी रोजगार देने की योजना बनाई जा रही है। रोजगार के लिए शहरों पर दबाव कम करने के लिए गांवों में परंपरागत खेती के अलावा पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम की खेती और कृषि आधारित लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
घर–द्वार तक पहुंचेगी सेवाएं

मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए किए गए कामों का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने में कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। ई-गर्वनेंस और सुशासन के जरिये 500 से अधिक सेवाओं को आमजन के घर-द्वार तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक यह प्रथा चलती आ रही थी कि जिस व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है वह स्वयं सरकार के पास आए और संपूर्ण जानकारी देकर उस योजना का लाभ प्राप्त करे। हमारी सरकार ने इस प्रथा को खत्म करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र शुरू की है। जिसके जरिए प्रदेश के सभी परिवारों का लाभ होगा।