हरियाणा पुलिस ने पंजाब के एक नामी ड्रग तस्कर को जींद जिले से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 ग्राम स्मैक बरामद की है। जब्त की गई स्मैक की सप्लाई नरवाना एरिया में की जानी थी। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात नशा तस्कर है जिसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एनडीपीएस, डकैती, आर्म्स एक्ट और अपहरण के 9 मामले दर्ज हैं।
आरोपी की पहचान पटियाला जिले की पातड़ा तहसील के रहने वाले प्रीतम राम उर्फ झमक्का के रूप में हुई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ पंजाब और राजस्थान में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग अलग मामले दर्ज हैं जिसमें 527 किलोग्राम चूरा पोस्त की बरामदगी की गई थी।

गुप्त सूचना मिलने के बाद अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने आरोपी को धमतान साहिब बस अड्डा के पास एक नाके पर उस समय गिरफ्तार कर लिया।

जब वह पंजाब की ओर से मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ की सप्लाई करने आ रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।