महंगाई की मार झेल रहे लोगों को केंद्र सरकार ने इस दिवाली पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर राहत दी है।वहीं हरियाणा सरकार ने भी केंद्र से अलग पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर दी हैं।ऐसे में बढ़ रही मंहगाई में जनता ने काफी राहत महसूस की, जिसका नतीजा ये हुआ कि लोगों ने पहले के मुताबिक ज्यादा पेट्रोल-डीजल खरीदारी की।
वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल पंप संचालकों को काभी मुनाफा हो रहा है। दिल्ली में गुरुग्राम से दाम ज्यादा है, अब दिल्ली के लोग भी गुरुग्राम में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हरियाणा में पेट्रोल, डीजल 12-12 रुपये सस्ता हुआ।दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये है।

शनिवार को गरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.90 रुपये है और डीजल 87.11 रुपये हैं, लेकिन दिल्ली में अभी भी पेट्रोल के दाम शतक के पार है। यही वजह है कि दिल्ली के लोग अब गुरुग्राम में पेट्रोल लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे। इसमें गुरुग्राम के पेट्रोल पंप संचालकों को फायदा हो रहा है।

हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों की कटौती की वजह से गुरुग्राम के पंप मालिकों को काफी फायदा पहुंचा है । दिल्ली और आस पास के राज्यों के लोग अब गुरुग्राम में पेट्रोल भरवाने पहुंच रहे हैं।
