दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शहर फरीदाबाद में एक बार फिर से जमीनों के दाम आसमान छूने वाले हैं। प्रशासन ने फरीदाबाद जिले की दो तहसीलों में कलेक्ट्र रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। कलेक्ट्र रेट के बढ़ते ही जमीनों के भाव उछाल मारेंगे और रजिस्ट्री करवाने का खर्च भी अधिक आएगा।
प्रशासन ने इस संदर्भ में एक आवश्यक बैठक बुलाकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर रेट बढ़ाने को लेकर तैयार खाका सरकारी वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाए। ताकि जिन लोगों को कलेक्टर बढ़ाने को लेकर आपत्ति है, वह उस पर अपने विचार सांझा कर सकें। सुझाव और आपत्ति के बाद जिला प्रशासन कलेक्टर रेट बढ़ाने को लेकर निर्णय जारी करेगा।

बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद जिले में हर रोज जमीनों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्लैट बनाने के कल्चर ने जमीनों के भाव आसमान पर पहुंचा दिए हैं। जिस वजह से घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए प्लाट खरीदना दूर की कौड़ी होता जा रहा है। मजबूरी में लोग प्लाट खरीदकर घर बनाने की बजाए फ्लैटों में सिमटते जा रहे हैं।

यही वजह है कि फरीदाबाद में फ्लैटों की खरीद फरोख्त भी तेजी पकड़े हुए हैं और बिल्डर मुंह मांगे दामों पर प्लाट खरीद रहे हैं। इसके चलते ही प्रशासन ने कलेक्टर रेट बढ़ाने का फैसला कर लिया है, जिसके बाद जमीनों के दामों में और अधिक इजाफा हो जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने कहा कि जिले में सभी तहसीलों, उप तहसीलों के कालोनी क्षेत्र के कलैक्टर रेटों का आंकलन करने व निर्धारित करने के लिए मंगलवार को नोडल अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त कर्यालय में आयोजित की गई मीटिंग में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में कलैक्टर रेट बढ़ाने को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस दौरान बड़खल व फरीदाबाद तहसील क्षेत्र में 10 से 12 प्रतिशत कलैक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य तहसील व सब तहसील क्षेत्र में किसी भी तरह का कलेक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं रखा गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कलैक्टर रेट को लेकर के लिए तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार रात को जिला प्रशासन की वेबसाईट पर डाल दी जाएगी।

इस पर अगले 15 दिनों में दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने मीटिंग में सभी तहसीलों व सब तहसीलों में कलैक्टर रेट की तैयार रिपोर्ट पर क्रमशः चर्चा की। मीटिंग में एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, डीडीपीओ राकेश कुमार, डीआरओ सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।