अक्सर लोग ऐसी योजनाओं में पैसा लगाना चाहते है जिसमे उनका पैसा न डूबे। बल्कि उन्हें रिटर्न में अछी खासी रकम मिल जाये। यदि आप इसी तरह की कोई योजना देख रहे है तो सबसे बढिया विकल्प आपके लिए ग्राम सुरक्षा योजना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना निवेश का सही विकल्प है।
और इसमें कम जोखिम में आपको अच्छा पैसा रिटर्न मिलता है।अब आप सोच रहे है इस योजना को कौन कौन लोग इस्तेमाल कर सकते है।तो हम आपको बता दें कि 19 से लेकर 55 साल तक की उम्र वाले सभी लोग इसे खरीद सकते है।इस योजना में बीमा राशि 10,000 रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक है।
इसमें आप प्रीमियम मासिक।3 महीने , 6 महीने या फिर साल भर के लिए भी पैसे जमा कर सकते है।पॉलिसी अवधि के दौरान भुगतान में चूक होने पर प्रीमियम जमा करके बंद पॉलिसी फिर से आप शुरू कर सकते है।इसके लिए 30 दिन की छूट भी दी जाती है जिसमे आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते है।
इस योजना में आपको सबसे बड़ा लाभ ये मिलता है कि ग्राम सुरक्षा योजना बोनस के साथ राशी का आश्वासन देती है। ये या तो 80 वर्ष कि आयु तक पहुँचने के बाद या मृत्यु की स्थिति में उनके क़ानूनी उतराधिकारी/नामित व्यक्ति को मिलता है। ग्राहक चाहे तो 3 साल के बाद पॉलिसी को बंद भी कर सकता है।हालांकि ऐसा करने से उसे कोई लाभ नही मिलता है।
जब हम अपना पैसा कहीं निवेश करते है तो हमारे मन में आने वाला सबसे पहला सवाल यही होता है कि इससे हमे कितना पैसा वापिस मिलेगा ? इसलिए इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलता है ये जानना भी बेहद जरुरी है।यदि अप 19 साल की उम्र में 10 लाख तक की पॉलिसी खरीदते है तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रूपये होगा।
इसी तरह 58 साल के लिए 1411रूपये और 60 साल के लिए 14,63 रूपये होगा।पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहक को 55 साल में 31.60 लाख रूपये, 58 साल में 33.40 लाख रूपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रूपये मिलेंगे।यानी आप हर दिन 47 रूपये जमा करने पर सीधा 35 लाख रूपये पा सकते है।
इस योजना में आप 4 साल के बाद लोन भी ले सकते है सीके अलावा पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को बोनस भी देती है। आपको बता दें कि पिछले साल हर 1000 रूपये पर 65 रूपये बोनस मिला था।
इस योजना को कैसे शुरू करना इसका और क्या फायदा होगा इससे सम्बंधित जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डाक खाने में जाकर पता कर सकते है।या फिर टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800 1800 5232/155232 पर कॉल कर सकते है।