मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत आज भिवानी के गांव सुई में अनेक विकास कार्य हुए हैं। इस कारण सरकार की आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य भी सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वः प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव सुई में झील, पार्क, ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, सड़कें, गलियां व राजकीय स्कूल को नया स्वरूप मिला है।
मुख्यमंत्री बुधवार को स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित आदर्श गांव सुई के उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे।उन्होंने कहा कि गांव सुई के मूल निवासी उधोगपति एसके जिंदल ने स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में अनेक विकास कार्य पूरे करवाए हैं और अन्य समर्थ लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है।
वे ग्रामीणों द्वारा रखी जा रही सभी मांगों को पूरा करवा रहे हैं । अगर ग्रामीण और भी मांग रखेंगे तो उन्हें भी पूरा करवा दिया जाएगा। कुछ काम ऐसे हैं जो सरकार के माध्यम से किए जाने हैं, उन्हें सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा।
माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज भिवानी के ‘स्वप्रेरित आदर्श ग्राम’ सुई के उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों ने कुछ मांगे रखी, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 17, 2021
सुई गांव का विकास हरियाणा ही नहीं, अपितु पूरे देश के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण साबित होगा। pic.twitter.com/HqU8VvP2GZ
सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना शुरू की है, ताकि अंतिम व्यक्ति व परिवार तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। गांव सुई व आसपास के गांवों में वन प्रोडक्ट-वन ब्लॉक के तहत 50 एकड़ में छोटे-छोटे उद्योगों का एक कलस्टर बनाया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
गांव में स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं की रुचि को देखते हुए स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सुई से दांग तक 5 करम के रास्ते पर मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से सड़क बनाई जाएगी। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।
भिवानी शहर के गंदे पानी को गांव में आने से रोकने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा ताकि पानी स्वच्छ होकर गांव में सिंचाई के काम आ सके।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में शुरू की गई आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
सुई गांव के मूल निवासी जिंदल परिवार द्वारा अपने गांव को गोद लेकर उसमें करवाए जा रहे विकास कार्य सराहनीय हैं तथा समाज के लिए यह एक अच्छी पहल भी है। जिंदल परिवार की इसी पहल के आधार पर हरियाणा सरकार द्वारा स्वप्रेरित आदर्श योजना भी शुरू की गई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 140 खंडों को जोडक़र वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट योजना के तहत लघु उद्योग स्थापित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मवीर सिंह, हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह, उधोगपति एसके जिंदल, अजय जिंदल व ममता जिंदल भी उपस्थिति थे।