आज के समय में हम देख सकते हैं कि हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई बीमारी है ही। वह उन बीमारियों के ऊपर अपना समय और काफी पैसा वेस्ट कर चुके है। अब अगर कोई ऐसा मोबाइल नंबर आ जाए जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत ही न पड़े, तो कितना अच्छा होगा। घर बैठे बैठे वह अपनी बीमारी का हल जान सकते है।
जी हां, अब हम आपको बता दे हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने अब एक ऐसे नंबर को लॉन्च किया है, जिससे आप घर बैठे बैठे अपनी बीमारी का इलाज जान सकते हो। और आपको बता दे यह जो नंबर वह बिलकुल फ्री होगा।
आपको बता दे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वेबिनार के माध्यम से ‘सेवा इंटरनेशनल’ नामक एनजीओ की फ्री ऑनलाइन डॉक्टर सर्विस ‘साथ’ को हरियाणा में लांच किया। सीएम ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फ्री ऑनलाइन डॉक्टर सर्विस ‘साथ’ को लांच किया।
आपको बता दे, इस सर्विस के माध्यम से राज्य में कोई भी व्यक्ति अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी डॉक्टरों से ऑनलाइन लें सकेगा और सबसे खास बात यह है कि यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क रहेगी। इस सर्विस के माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 079690700500 पर कॉल करके बीमारी से संबंधित डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श ले सकता है।
आपको बता दे, सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर सेवा इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की बेहद तारीफ की। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने भी महामारी के मरीजों को डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श दिलवाया था।
महामारी के समय के बाद भी मरीजों की सभी संभव मदद की गई है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से विदेशों से भी करीब 150 करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरण जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाए गए।
इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों ने भी महामारी के दौरान करीब 300 करोड़ रुपए का स्वैच्छिक सहयोग दिया। सीएम ने बताया कि हमारी सरकार ने राज्य में सीएसआर ट्रस्ट का गठन किया है ताकि इसके तहत आने वाली धनराशि का सही उपयोग किया जा सकें।
इसी दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘साथ’ सर्विस को लांच कर नए साल से पहले प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस सर्विस के माध्यम से प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस नंबर 079690700500 पर कॉल करके डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले सकता है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सेवा को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया,जिसका फायदा अब हरियाणा का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।हरियाणा सरकार का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।