1995 से लेकर 2011 तक दुनिया भर में कई अहम आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका निभाने वाले ओसामा बिन लादेन की 01 मई, 2011 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मृत्यु हो गई। अब इसे महज एक संयोग कहें या विधि का खेल कि लादेन और हिटलर की मौत लगभग एक ही दिन हुई।
कहा जाता है कि 30 अप्रैल, 1945 को हिटलर ने खुदकुशी की थी और 01 मई, 2011 को यह खबर आई कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया गया है। ये आतंकी था अल कायदा का संस्थापक सरगना ओसामा बिन लादेन। लादेन ने 11 सितम्बर को अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर विमान को अगुवा कर हमला किया था। इस घटना में 3 हजार लोग मारे गए थे और पूरे विश्व ने आतंक का खौफ देखा।
शुरूआत दिनों में लादेन ने इन हमलों में खुद की भूमिका से इनकार किया, लेकिन 2004 में खुलेआम इसे स्वीकार किया। लादेन ने एक वीडियो टेप जारी कर कहा था कि,
“हम आजाद हैं और हमारे देश का आजाद देखना चाहते हैं। अगर तुम हमारी सुरक्षा कमजोर करोगे तो हम तुम्हारी सुरक्षा को खोखला कर देंगे।”
आपको बता दे कि 2 मई, 2011 को अमेरिका के स्पेशल कमांडो फोर्स ने उसे पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पास एब्टाबाद में उसके ठिकाने पर मार गिराया था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि लादेन पर 5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया था। अमेरिका द्वारा जब्त किए गए अलकायदा के दस्तावेजों में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि लादेन इस बात से बहुत टेंशन में रहता था कि अमेरिका हाथ धोकर उसके पीछे पड़ा हुआ है।
लादेन के ठिकाने से जब्त किए गए दस्तावेज के मुताबिक, उसकी अंतिम इच्छा थी कि उसकी अरबों रुपये की संपत्ति का इस्तेमाल वैश्विक जेहाद जारी रखने के लिए किया जाए।