Hindi Jokes :- हँसी इंसान को प्रकृति की अनमोल देन है। हँसने से शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं। एक हँसी रिश्ते बना सकती है ,काम करने की क्षमता में सुधार ला सकती है , बीमारियों से बचा सकती है पर आजकल के इस ज़माने में लोग दिन भर के काम धंधे में इस कदर डूबे रहते है की वे हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही जाते है जो की हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है और यदि आप भी खुद को डिप्रेशन नाम की चीज से दूर रखना चाहते हैं जोक्स सबसे बढ़िया चीज होते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम इन मजेदार जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.
पत्रकार – 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं…!
इस प्यार का राज क्या है…?
बूढ़ा – बेटा, 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
आज तक पूछने की हिम्मत नहीं हुई…
इसलिए डार्लिंग बोलता पड़ता है…!!!
आलिया भट्ट एक दुकान में गयी..
आलिया : 2 BHK का क्या भाव है ?
दुकानदार: ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
आलिया : लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”..दुकानदार कोमा में है.
लड़की (मैकेनिक से) – भैया स्कूटी का ब्रेक खराब हो गया है!
मैकेनिक – ब्रेक तो ठीक है मैडम,
आपका सैंडल घिस गया है…
इसलिए गाड़ी नहीं रूक पा रही…!!
हिंदी में जोक्स(Hindi Jokes)
रिश्तेदार – बेटा क्या प्लानिंग है आगे की…?
पप्पू – वो तो आप पर निर्भर करता है।
रिश्तेदार – वो कैसे…?
पप्पू – 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!!!!
पप्पू एक शादी के रिसेप्शन में गया…
वहां आइसक्रीम देकर माथे पर बहुत ही सुंदर तिलक कर रहे थे।
पप्पू ने कहा कि आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है,
तो उन्होंने बताया कि ये कोई रिवाज नहीं है…
ये तो इसीलिए है कि अगर कोई दूसरी बार आइसक्रीम के लिए आता है,
तो तुरंत पता चल जाए…!!! ऐसे ही लोग 10-10 कप आइसक्रीम उड़ा देते हैं!
पत्नी – हमारी शादी को 25 साल हो गए…
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला!
पति – समय का पता कैदी को चलता है, जेलर को नहीं…!!!
फिर हुई जोरदार कुटाई…
चीते की चाल, बाज की नजर और…
स्टूडेंट की पढ़ाई पर संदेह नहीं करते…
कभी भी टॅाप कर सकते हैं…
बस सिर्फ मस्तानी बीच में नहीं आनी चाहिए…
दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं…
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं
न जाने बैंक को कब अक्ल आएगी…
एक दिन पप्पू जूस वाले की दुकान पर गया…
पप्पू – जल्दी से जूस पिला दो, लड़ाई होने वाली है! एक गिलास जूस पीने के बाद…
पप्पू – एक और पिला दो, लड़ाई होने वाली है!
जूस वाले ने पांच-सात गिलास जूस पिला दिया और पूछा –
भाई लड़ाई कब होने वाली है…?
पप्पू – जब तू पैसे मांगेगा…!!!
दोस्त – भाई तू कल बड़ा दुखी था…
पप्पू – हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई!
दोस्त – फिर आज खुश क्यों हो…?
पप्पू – आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है…!!!
पड़ोसी – यार, तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है…
इस खुशहाल जिंदगी का क्या राज है…?
आदमी – मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है लग जाए,
तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं…!!