एक स्कॉटिश महिला उस समय हैरान रह गई जब कपड़े धोते वक्त उसकी वॉशिंग मशीन में अचानक विस्फोट हो गया और उसकी किचन में बहुत सारा नुकसान हो गया। लौरा बिरेल ने दूसरों को चेतावनी देने के लिए फेसबुक पर अपनी नष्ट रसोई की तस्वीरें साझा की। ग्लासगो की बिजनेसवुमन ने कहा, कि उसकी वॉशिंग मशीन कपड़ा धोते वक्त “सचमुच फट गई”, और उसकी रसोई धुएं से भर गई।
आज तक हमने मोबाइल को विस्फोट होते सुना है लेकिन पहली बार वाशिंग मशीन फटने की घटना सामने आयी है जो किसी के साथ भी हो सकती है इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ सावधानी बरतनी पड़ती है।
वहीं इस हादसे के वक्त सबसे अच्छी बात ये रही कि बिरेल घर के अंदर थीं जब वॉशिंग मशीन से निकलने वाला धुआं उनकी रसोई में भरने लगा. उन्होंने इस पर फौरन काबू पा लिया।
उन्होंने इस घटना से सीख लेते हुए कहा,
” अब जब मैं बाहर रहूंगी, तो मैं फिर मशीन चालू नहीं छोड़ूंगी। मैं सोच भी नहीं सकती कि अगर उस समय खुद वॉरेन या मार्क किचन में होते तो इसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते थे.” यही वजह है कि उनकी ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुई।
बिरेल द्वारा फेसबुक पर साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि मशीन के ऊपर की रसोई की छत पूरी तरह से विस्फोट से उड़ा गई थी। मशीन से छत को नुकसान हुआ, जिससे प्लास्टिक और धातु के टुकड़े फर्श पर गिरे।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें कई कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘बाप रे! ये बहुत ही डरावना है।’ वहीं एक बंदा लिखता है कि ‘आपका तो पूरा किचन तबाह हो गया, लेकिन शुक्र है कि आप सभी ठीक हैं।’
वहीं एक ने कहा कि ‘अभी तक मैंने गैस सिलेंडर फटने के मामले सुने थे, लेकिन वाशिंग मशीन फटने की घटना पहली बार देख रहा हूँ।’