दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित अपना आलीशान मैन्शन बेचना चाहती हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, सेरेना का कॉली मैन्शन की कीमत 7.5 मिलियन डॉलर यानी 55 करोड़ रुपए से ज्यादा है। ये मैन्शन 6 हजार स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है।सेरेना विलियम्स के इस मैन्शन में पांच बेडरूम्स और सात बाथरूम बने हुए है। इसके साथ ही इस घर में सुपरस्टार के घर जैसे एमेनिटीज भी हैं।
इसके अलावा सेरेना के लिए उनकी योग साधना के लिए एक योगा रूम और शराब पीने वालों के लिए एक बार और ओनोफाइल भी बना हुआ है। इन सब के अलावा इस आलीशान महल में एक बड़ा सा आंगन, एक जिम और एक पूल भी बनाया गया है।
आपको बता दे कि सेरेना टेनिस जगत की सबसे चर्चित स्टार हैं। कभी अपने खेल तो कभी अपने कपड़ों और रंग को लेकर वो सुर्खियों में रहती हैं। सेरेना इस वक्त दुनिया की नंबर वन खिलाडी हैं।
सबसे पहले जुलाई 2002 में वो टॉप पर पहुंची थीं। तब से अब तक करियर में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिका की सेरेना विलियम्स महिला टेनिस का सबसे कामयाब और लोकप्रिय चेहरा हैं।
सेरेना 2014 में वर्ल्ड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट्स में 55वें स्थान पर थीं। अपने एक इंटरव्यू में सेरेना ने कहा था कि, मैं बहुत ही अच्छी टेनिस प्लेयर हूं। मैं बतौर इंटरियर डिजाइनर अच्छी नहीं हूं।
घर बेचने की खबर आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है और वो कारण भी जानना चाहते है। ये देखने भव्य और आलीशान है। पिछले कई दिनों से सेरेना के इस मैन्शन बेचने की खबरें आ रही हैं।