प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब प्रशासन की बहुत बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंचे, लेकिन उनका दौरा अधूरा रहा और रास्ते से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। पीएम मोदी खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन रास्ते में किसानों का विरोध चल रहा था। इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा।
ऐसे में न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मोदी ने वापस बठिंडा एयरपोर्ट पर आकर वहां के अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
वहीं इसी चूक को लेकर आओ सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार ने बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है। जी हां सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सुरेश चव्हाणके ने इस संदर्भ में ट्वीट कर लिखा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वही करना था जो तमिलनाडु में राजीव गांधी के साथ किया गया था? उन्होंने आगे लिखा है कि यह अति गंभीर मुद्दा है। इसके पीछे कौन-सी देश विदेशी शक्तियां है, इसकी जांच हो।
इसके साथ साथ उन्होंने इन सभी शक्तियों की जांच करने की मांग उठाई हैं और साथ ही पीएमओ और खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर इसकी मांग की है।
जब से यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से लोग पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों को लगता है कि यह प्रधानमंत्री को मारने की इनकी मिली भगत हो सकती है।
उनकी इस मांग के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है तो देखिए सोशल मीडिया पर किस तरीके की प्रतिक्रिया आ रही है।
एक यूजर ने लिखा कि चन्नी तो ममता से भी आगे निकल गया। यह जो हुआ है ऐसा तो बंगाल में भी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के जीवन को खतरे में डाला ऐसा लगता है मानों जानबूझकर ऐसा किया गया है, यह देशद्रोह है।
एक और यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री की सीआईडी जांच हो और वह वहां किस-किस से मिले और फोन से बात की, सभी चीजों की सघन जांच हो। हल्ला मचाते हैं, तो मचाते रहने दिया जाए।
वहीं एक अन्य यूजर ट्वीट कर कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? जब पहले से पता था कि पीएम रोड से जाएंगे तो पंजाब के डीजीपी या पुलिस की तरफ से इसकी क्लीयरेंस तो रही होगी? फिर प्रदर्शनकारी कहां से आए, कौन थे, उन्हें हटाया क्यों नहीं गया? देश के पीएम 20 मिनट जाम में फंसे रहे, सोचिए क्या से क्या हो सकता था।