हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि महामारी से निपटने की राज्य सरकार की तैयारी पूरी है। हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन और आईसीयू बेड हैं, अब हरियाणा के हर जिले में वेंटिलेटर भी संचालित हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुग्राम जिला के मानेसर में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की दिक्कत आयी थी। उसी समय हमने 50 बेड से ज़्यादा के सरकारी और प्राइवेट हस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का निर्णय लिया था।

इसी कड़ी में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में आज 84 और प्राइवेट अस्पतालों में 54 ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं यानी ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने वाला हरियाणा देश का पहला प्रांत होगा।

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि किसी प्रदेश में कोई सरकार देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान न कर सके, उससे ज़्यादा निकम्मापन और अक्षम सरकार हो नहीं सकती है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सीमावर्ती प्रांत है और वहाँ पर ऐसी अक्षम सरकार होना, यह देश के लिए एक ख़तरा है। विज ने कहा कि वहां आज ऐसी सरकार बैठी है, जो अपने देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का स्पष्टीकरण कि देश में लोकतंत्र है। क्या हो गया अगर लोग सड़क पर प्रधानमंत्री से बात करने के लिए आ गए। यह स्पष्टीकरण नहीं प्रधानमंत्री का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में संलिप्त होने की स्वीकारोक्ति है।
उन्होंने आगे लिखा कि देश में प्रजातंत्र है, परंतु इसका मतलब यह नहीं कि अपनी बात कहने के लिए प्रधानमंत्री को चौक-चौक पर रोक लिया जाए।