भारतीय सिनेमा ने आज तक बहुत सारे कॉमेडियन देखे है। यह सारे कॉमेडियन की खुद की एक पहचान है जिस वजह से वह हर फिल्म में अपने किरदार से लोगों को हसाते है। कपिल शर्मा एक प्रसिद्ध कॉमेडियन हैं, जिन्हें किसी भी तरह की परिचय की जरूरत नहीं है, उनकी ख्याति न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी है। कॉमेडी के अपने अद्भुत अंदाज से वे लाखों लोगों के दिल में राज कर रहे हैं।
वे अपनी कॉमेडी के माध्यम से लाखों लोगों को हंसाते हैं और लोगों की जिंदगी से मायूसी को दूर करते हैं, साथ ही दुखों को उभारने का काम करते हैं। कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। कपिल के पिता हेड कॉन्सटेबल थे और मां गृहणी हैं।
घर के हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे लिहाजा पॉकेट मनी के लिए उन्होंने 10वीं कक्षा के बाद से ही एक PCO में काम करना शुरू कर दिया। कॉमेडियन कपिल शर्मा आज सभी युवाओं के फेवरेट हैं, लेकिन उनकी असल जिंदगी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। छोटी उम्र में ही पिता का साया सर से उठ जाने के कारण घर को संभालने वाले कपिल ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है। पढ़ाई के साथ-साथ घर चलाने की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई थी। वो घर के खर्चे चलाने के लिए गलियों में गाना गाया करते थे।
इन सबके बावजूद भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा। आपको बता दे कि कपिल शर्मा ने एमएच वन पर हसदे हसंदे रहो कॉमेडी शो में काम किया इसके बाद इन्हें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपना पहला ब्रेक मिला। ये उन 99 रियलिटी शो में से एक है जिन्हें वे जीत चुके है।
इसके बाद कपिल शर्मा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर कॉमेडी सर्कस में भाग लिया। कपिल ने इसके सारे छह सीजन जीते। कपिल डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 6 भी होस्ट कर चुके है और उन्होंने कॉमेडी शो छोटे मिया भी होस्ट किया है।
बाद में शर्मा ने उस्तादों के उस्ताद शो में भी हिस्सा लिया था। 2013 में शर्मा ने अपने प्रोडक्शन बैनर K9 प्रोडक्शन के अंतर्गत अपना शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल लांच किया जो एक बहोत बड़ा हिट साबित हुआ। कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल भारत का सबसे प्रसिद्ध कॉमेडी शो है।