हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों को जल्द ही राष्ट्रीय मोबाइल मैडीकल यूनिट मिलने जा रही हैं, जिसको हम एक प्रकार से ‘‘मिनी ऑन व्हील अस्पताल’’ कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में मरीज को दाखिल करने के साथ-साथ ओपीडी की सुविधा, पूरी तरह से संचालित प्रयोगशाला, आक्सीजन की सुविधा, टेस्टिंग की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। यह मोबाइल यूनिट प्रदेश के गांव-गांव व शहरों के मोहल्ला-मोहल्ला में निर्धारित समयावधि में जाएगी।
लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 47 मोबाइल यूनिट काम करेंगी जिसके तहत प्रत्येक जिला में दो-दो मोबाइल यूनिट होंगी।
विज आज यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मोबाइल यूनिट की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल यूनिट में कंटेनर जांच स्थान, टीकाकरण स्थान, फार्मास्टि स्थान और प्रयोगशाला का स्थान भी दिया गया है। इस यूनिट में चालक और अन्य कर्मियों के बीच बातचीत हेतू इंटरकॉम की सुविधा भी दी गई है।
इस यूनिट में कुछ चीजों को फोल्डेवल के रूप में रखा गया है ताकि आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया जा सकें और यूनिट में जनरेटर की सुविधा, एलईडी टीवी, मेडीकल उपकरण जैसे कि आपातकालीन किट सहित नेबूलाईजर, स्टेचर अन्य की सुविधा भी हैं। इसी प्रकार, इसमें वीडियो कैमरा की सुविधा भी दी गई है तथा जीपीएस सिस्टम भी हैं।
विज ने बताया कि इसमें चार फायर एग्सटीक्यूशर, पांच फिक्स कुर्सियां, एक स्टूल, हुक्स, मैडीकल केबिनेट, वाटर टेंक, वासबेसिन सहित स्टेण्ड, टयूल लाईटस, पंखा, ओपीडी के लिए जांच एरिया, डस्टवीन, एयर-कण्डीसन, इनवर्टर, एलईडी लाईटस भी हैं।