बॉलीवुड में कोई न कोई किस्सा चर्चा में आ ही जाता है। चाहे वो पुराना हो या नया। राजकुमार अपने जमाने के बड़े कलाकार थे। उनके आगे नामी डायरेक्टर्स-प्रोड्य़ूसर्स भी घुटने टेक दिया करते थे। राजकुमार अकसर एक्टर्स का मजाक उड़ाते रहते लेकिन बदले में कोई उनसे उलझने की हिम्मत शायद ही करता। हालांकि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ ऐसा नहीं रहा।
फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा काफी चर्चित है। दरअसल, इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा राजकुमार और मीना कुमारी को भी कास्ट किया गया था। उस दौर में राजकुमार काफी मशहूर थे जबकि धर्मेंद्र अभी नए-नए बॉलीवुड में आए थे। जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो सभी लोग सेट पर पहुंचे। इस दौरान जब धर्मेंद्र आए तो राजकुमार ने उनको देखकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
राजकुमार ने धर्मेंद्र को देख कहा, ‘फिल्म के लिए पहलवान कहां से पकड़ लाए? एक्टिंग करानी है या पहलवानी?। इतना सुन के धर्मेंद्र को गुस्से में आग बबूला हो गए और धर्मेंद्र ने उनका कॉलर पकड़ लिया। इसे देख सभी लोग हैरान रह गए और बीच बचाव कर रोकने लगे।
जिसके बाद राजकुमार का गुस्सा भी बढ़ गया और उन्होंने गुस्से में कहा अब वो ये फिल्म नहीं करेंगे और गुस्से में वो सेट छोड़ कर भी चले गए। आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने तो राजकुमार का दिल ही तोड़ ड़ाला था।
दरअसल जब हेमा की शादी धर्मेंद्र से नहीं हुई थी तब राजकुमार उनके दीवाने हुआ करते थे। एक दिन तो राजकुमार ने हेमा को गुलाब का फूल भेज प्रोपोजल भेज दिया
लेकिन हेमा मालिनी के मन में ऐसा कुछ भी नहीं था उन्होंने कहा कि मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं लेकिन कभी उस नजर से नहीं देखा। ऐसे में राजकुमार का प्यार अधूरा रह गया।