हरियाणा में चालू रबी मौसम के दौरान लगभग 19 लाख एकड़ भूमि में सरसों तथा 57 लाख एकड़ में गेंहू की बिजाई हुई है। बिजाई के समय आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता के साथ रबी की मुख्य फसलों की बिजाई हो चुकी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान रबी मौसम के दौरान 6 जनवरी, 2022 तक 7.85 लाख मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक की बिक्री हुई है।
पिछले साल इसी अवधि तक यूरिया उर्वरक की बिक्री 7.76 लाख मीट्रिक टन थी, जो यह दर्शाता है कि इस वर्ष भी किसानों को यूरिया की आपूर्ति लगभग समान रही है।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह के लिए भारत सरकार ने 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद राज्य को आबंटित किया है जिसमें से 6 जनवरी, 2022 तक 52,000 मीट्रिक टन प्राप्त हो चुका है।
शेष 1.50 लाख मीट्रिक टन के लिए भारत सरकार ने जनवरी माह के अंत तक आपूर्ति बारे आश्वस्त किया है। आज के दिन राज्य में 44.160 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है ।
प्रवक्ता ने बताया कि फॉस्फेटिक उर्वरकों का उपयोग / ड्रिल बिजाई के समय किया जाता है तथा यूरिया को आमतौर पर फसल में टॉप-ड्रेसिंग के रूप में उपयोग किया जाता है। भारत सरकार द्वारा सभी राज्य में मांग अनुसार खादों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है।