बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की राजपूत की पर्सनल लाइफ के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपने और सुशांत के बीच के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सुशांत से कभी ब्रेकअप नहीं किया। बल्कि सुशांत ने ही उनसे अलग होने के फैसला लिया। अंकिता ने यह भी कहा कि एक वक्त ऐसा आ गया था, जब उन्होंने मौत को गले लगाने का भी सोचा था।
एक्ट्रेस ने बताया- ‘आज लोग मुझे आकर बोल रहे हैं, तुमने छोड़ा सुशांत को। कैसे पता आपको? किसी को इस बारे में कुछ नहीं पता न कोई खबर है कि क्या हुआ था। सुशांत को या किसी को भी मैं ब्लेंम नहीं कर रही हूं। वह अपनी चीजों को लेकर क्लियर था। वह अपने करियर के साथ आगे बढ़ना चाहता था।

ऐसे में उसने अपना करियर चुना और वो मूव-ऑन हो गया। लेकिन मैं ढाई साल तक अपनी कुछ परेशानियों से जूझती रही। सुशांत के निधन पर अंकिता को बुरा झटका लगा था। दिवंगत अभिनेता के लिए अंकिता अक्सर सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी जाहिर करती रहती हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की वजह से अंकिता लोखंडे को बहुत बार सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। हालांकि इसका जवाब भी अंकिता ने खूब दिया। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था।

इस शो के दौरान यह दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे और दोनों के बीच प्यार हो गया था। उस समय सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में भी रहते थे, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के बॉलीवुड में करियर शुरू करने के दौरान ही इन दोनों को ब्रेकअप हो गया था।
