बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इमरान हाशमी ने सिर्फ रोमांस ही नहीं बल्कि एक्शन और कॉमेडी के किरदारों से भी दर्शकों का दिल जीता है। इमरान हाशमी को आप बखूबी जानते होंगे लेकिन शायद एक बात हाशमी से जुड़ी नहीं जानते होंगे तो चलिए आज उसके बारे में भी बता देते है। इमरान हाशमी ने साल 2003 में फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई लेकिन इमरान हाशमी दर्शकों की नजरों में आ गए। इसके बाद 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर ने इमरान हाशमी को स्टारडम दिलवाया। मर्डर की रिलीज के बाद इमरान हाशमी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर उन्होंने कई हिट फिल्में दी।
आपको बता दे कि बता दें कि इमरान हाशमी अभिनेत्री आलिया भट्ट के कजिन हैं। दरअसल इमरान हाशमी के पिता का नाम अनवर हाशमी है,जो एक्ट्रेस पूर्णिमा दास वर्मा (असली नाम नाम महरबानो अली) के बेटे हैं। वहीं, पूर्णिमा की बहन शिरीन मोहम्मद अली थीं, जो निर्देशक महेश और मुकेश भट्ट की मां हैं।

इस रिश्ते से इमरान हाशमी मुकेश भट्ट के भतीजे हुए और पूजा-आलिया भट्ट के कजिन। इतना ही नहीं, डायरेक्टर मोहित सूरी भी इमरान हाशमी के भाई हैं। इमरान हाशमी ने कई शानदार फिल्में दी है उसी के साथ उनके गाने भी सुपरहिट हुए है।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो इमरान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुंबई सागा’ में देखने को मिल रहे हैं।इस फिल्म में वे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। ‘मुंबई सागा’ में जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारें भी अहम रोल में हैं।