हरियाणा सरकार में किंगमेकर और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे युवा सांसद के रूप में नाम दर्ज करवाने वाले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आजकल युवाओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में वह रोजाना अपनी फिटनेस को लेकर की जाने वाली एक्सरसाइज की पोस्टें डालते रहते हैं। दुष्यंत ने जब इनेलो पार्टी के नेतृत्व में अपने पांव राजनीति में रखे तब वह अपने भारी-भरकम वजन के चलते काफी परेशानी महसूस करते थे। लेकिन रोजाना व्यायाम और डाइट प्लान को बदलते हुए उन्होंने ना केवल अपना वजन कम कर लिया बल्कि साथ ही वह आज अपनी फिट पर्सनेलिटी को लेकर युवाओं के बीच प्रेरणा बन रहे हैं।
खास तौर पर नए साल पर अपनी फिटनेस को एक प्रण के रूप में लेकर वह लगातार भारी भरकम एक्सरसाइज कर रहे हैं, जिससे न केवल राजनीतिक लोगों बल्कि आज के आलसी युवाओं के लिए वह एक प्रेरणा स्रोत भी बने हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के पडपोत्र और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के पोते हैं। प्रदेश के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार के इस राजकुमार ने समय-समय पर प्रदेश को आकर्षित करने के साथ-साथ अचंभित भी किया है।
देश की संसद में सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में पहुंच कर वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
प्रदेश की राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली इनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी ने नए राजनीतिक समीकरणों को बनाकर अपनी उपस्थिति सरकार में दर्ज करवाई।
किंग मेकर की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए। जिससे ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश की राजनीति की नजरें इनकी ओर आकर्षित हुई। इनकी सूझबूझ और मैनेजमेंट के कारण जननायक जनता पार्टी ने यह जादू प्रदेश की राजनीति में कर दिखाया।
किसान आंदोलन के दौरान खूब विरोध के बावजूद इन्होंने बड़ी कुशलता और संयमता का परिचय देते हुए इस कानून वापसी में भी अपनी भूमिका निभाई और प्रदेश सरकार में अपनी हिस्सेदारी के रूप में चुनाव पूर्व किए गए वायदों को भी वह बखूबी निभाया।
राजनीति में वह अपनी जड़ों को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं। जिसके फलस्वरुप इनके कार्यकर्ताओं के मुंह से यह भी सुनने में आमतौर पर आने लगा है कि उप मुख्यमंत्री के आगे से उप जल्द ही हटने वाला है।