चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वालों के लिए खुशखबरी। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 980 पदों पर आवेदन मांगे हैं इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://haryanahealth.nic.in/ पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा अधिकारी (कक्षा 1) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए अप्लाई करें।

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि 10 जनवरी 2022, अंतिम तिथि 30 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को इसी समयावधि के दौरान अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कराने होंगे। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को 56,100-1,77,500 वेतनमान दिया जाएगा।
पदों की संख्या

- चिकित्सा अधिकारी – 980 पद
- सामान्य वर्ग – 270
- एससी – 472
- बीसीए -80
- बीसीबी-25
- ईडब्ल्यूएस -133
शैक्षिक योग्यता

- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक
- एमसीआई के साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकृत
- हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान
चयन प्रक्रिया

- लिखित परीक्षा
- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक haryanahealth.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित किसी बी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेश चेक करें।