हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों के लिए कोई ना कोई खुशखबरी लाती ही रहती है। लेकिन आज वह बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। सड़को की योजनाएं तो सरकार बना ही रही है, लेकिन किसी के बीच प्रदेश में रेलवे से संबंधित भी सरकार ने योजना बनाई है। इस योजना से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। सरकार राज्य में रेल की सुविधा को और बेहतर करने की कोशिश में लगी हुई है। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की नई योजना की अहम जानकारी दी है।
आपको बता दे, हरियाणा के अधिकार लोग ट्रेन से सफर करते हैं। अब इसकी सुविधा को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। इसके तहत वह दिल्ली से हिसार के बीच नहीं रेलवे लाइन बनाने तथा इसपर को सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है।
आपको बता दे, इसके लिए रेल मंत्रालय इस रूट पर एलिवेटेड रेल लाइन बिछवाने की योजना भी बना रहा है। इस नई रेल लाइन से यात्रियों को का सफर बहुत ही आसान और आरामदायक हो जाएगा।
फिलहाल दिल्ली से हिसार के बीच सामान्य रेल से सफर करने में 180 किलोमीटर की दूरी 4 से 5 घंटे में पूरी होती है। एलिवेटेड रेल लाइन से यह दूरी केवल पौने दो घंटे में तय हो जाएगी। इसके जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से हिसार एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि “नई रेलवे लाइन तथा फास्ट ट्रेन चलाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ विस्तार से बातचीत भी की है।”
” उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों डेडीकेटेड रूट हरियाणा से ही निकलते हैं। जिन पर 10 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके साथ रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन के नीचे रोड भी बनाया जाएगा।”
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने जानकारी दी कि ” कैथल की एलिवेटेड रेलवे लाइन का डीपीआर भी बनाया जाएगा। पृथला और पलवल में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की प्रक्रिया को जल्दी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में रेलवे एवं सड़क मार्गों के बुनियादी ढांचे के साधारणीकरण को लेकर सरकार अहम कदम उठा रही है।”