उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में एक व्यक्ति का मजाक करना कई लोगों के लिए मुसीबत बन गया। सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग ने एक व्यक्ति को मेथी की सब्जी के नाम पर गांजा दे दिया। जिससे चलते 6 लोगों की हालत बिगड़ गई। सब्जी विक्रेता ने मेथी बताकर गांजे की पत्तियां थमा दी, जिसकी बनी सब्जी खाकर पूरा परिवार बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती कराया।वहीं पुलिस ने सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव का है। जहां एक सब्जी विक्रेता ने मेथी बताकर गांव के ही मनोज कुमार को गांजे की पत्तियां दे दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कड़ाई में बनी हुई सब्जी के अलावा घर में मिले सूखे गांजे को सुरक्षित रख लिया।

वहीं पूछताछ करने पर उसने बताया कि मजाक में उसने सूखा गांजा दे दिया था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पड़ोसियों को उन्होंने बताया कि उनको चक्कर और शरीर में दर्द हो रहा है।
कुछ ही देर बाद वो बेहोश हो गए, फिर पड़ोसी उन सभी को अस्पताल ले गए। कन्नौज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलके तोमर ने कहा, ‘जब वे यहां आए तो बेहोश थे. लेकिन अब सभी लोग ठीक हैं|

जब मनोज से पूछा गया कि कोई आपके साथ ऐसा मजाक कैसे कर सकता है, तो उन्होंने कहा, ‘हमारे एक रिश्तेदार ने गुप्ता के साथ मजाक किया था, मुझे शक है उसने बदला लिया होगा। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज निवासी नवलकिशोर सब्जी बेचने का काम करता है।
उसने गांव के ही नितेश प्रजापति को गांजा से भरा एक पॉलीथिन का पैकेट दे दिया और कहा कि ये तुम्हारे पिता ने सूखी मेथी मंगाई थी। यह बात सुनकर नितेश पैकेट लेकर घर आ गया।