Homeकुछ भीबन गया हरियाणा का यह प्रमुख हाईवे, अब फर्राटे से दौड़ेंगी गाड़ियां

बन गया हरियाणा का यह प्रमुख हाईवे, अब फर्राटे से दौड़ेंगी गाड़ियां

Published on

हरियाणा को राजस्थान बार्डर से लेकर उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण हाईवे बनकर तैयार है। इस परियोजना के निर्माण पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1020 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि हरियाणा बिजली निगम की वजह से इस नए हाईवे पर वाहन फर्राटा नहीं भर पा रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि केंद्र का सड़क परिवहन मंत्रालय देश भर में तेज गति से हाईवे व एक्सप्रेस वे निर्माण को रफ्तार दिए हुए है। जिसके चलते हरियाणा में भी कई बड़े प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। मगर हरियाणा सरकार के कई महकमे ऐसे हैं, जो केंद्र सरकार की रफ्तार में रोड़ा बने हुए हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में फरीदाबाद अड़चन पैदा किए हुए है तो सोनीपत के पास नेशनल हाईवे -334 बनने के बावजूद हरियाणा बिजली निगम की वजह से अटका हुआ है। इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया गया है।

गांव रोहट के पास बाईपास के बीचों बीच हाईटेंशन टॉवर ने पूरे प्रोजेक्ट को रोक दिया है। कई बार लिखित तौर पर कहने के बावजूद इस टॉवर को हटाने में दिक्कत पैदा की जा रही हैं। जिसके चलते हाईवे पर आवागमन शुरू नहीं हो पाया है।

एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एक महीने के भीतर नया हाईटेंशन टॉवर लगा दिया जाएगा तथा बिजली की तारों को भी बाईपास से शिफ्ट किया जाएगा।

बता दें कि सोनीपत जिले में एन एच 334 बी गांव रोहणा से यूपी बार्डर तक यह फोरलेन बाईपास बनाया गया है। जिस पर 1020 करोड़ रुपए की लागत आई है।

राजस्थान बार्डर तक पूरा हुआ काम

गांव रोहणा से झज्जर होते हुए लोहारू के राजस्थान बार्डर तक इस बाईपास का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि यूपी की सीमा में बागपत से मेरठ तक निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के पूरा होते ही हरियाणा से यूपी और राजस्थान जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

फिलहाल इन लोगों को जर्जर सडक़ पर ही सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस बाईपास के शुरू होते ही हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, लोहारू से राजस्थान तक का सफर बेहद शानदार हो जाएगा। वहीं बागपत और मेरठ के लिए भी हरियाणा के लोग आसानी से सफर कर सकेंगे।

इस तरह से यह बाईपास तीन राज्यों को आपस में जोड़ रहा है और इससे हजारों लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। फिलहाल बिजली के इस टॉवर की वजह से लोगों को फर्राटा भरने में दिक्कत हो रही है। बिजली निगम का कहना है कि यह काम फरवरी में पूरा कर लिया जाएगा।

इन शहरों को मिलेगा लाभ

वहीं एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास फिलहाल बिजली निगम के काम का इंतजार करने के सिवाए कोई दूसरा काम नहीं है। सड़क से टॉवर हटते ही बाईपास को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। जोकि पलड़ी से लेकर बहालगढ़ व राई के बीच जीटी रोड के ऊपर से होते हुए रोहट गांव के पास रोहतक रोड पर जाकर मिलेगा।

जिसके बाद भारी वाहनों को सोनीपत में जाने की जरूरत ही नहीं होगी। वह इस बाईपास के जरिए मेरठ से लोहारू तक का सफर बेहतर तरीके से कर पाएंगे। बता दें कि इस हाईवे के शुरू होते ही सोनीपत, रोहतक, झज्जर व भिवानी के लोगों को सीधा लाभ होगा। इससे इन लोगों को प्रदूषण की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

जल्द शुरू होगा हाईवे

बता दें कि एनएचएआई ने इस बाईपास का निर्माण पूरा कर लिया था। लेकिन हरियाणा बिजली निगम के गांव रोहड़ के पास सड़क के बीच में लगा हाईटेंशन टॉवर समस्या बना रहा। उनकी योजना इस हाईवे को 26 जनवरी से पहले ही शुरू करने की थी।

टॉवर का काम लटका होने के कारण चाहकर भी वह हाईवे को शुरू नहीं कर पाए। अब इस कार्य के लिए उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा। संभावना है कि जल्द ही लोग इस हाईवे पर आनंददायक सफर कर सकेंगे और लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।

Latest articles

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बात करें,...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...